Yash Dhull: '18 महीने में सीनियर टीम में बनानी है जगह', कप्तान यश धुल ने साफ किए अपने इरादे

2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने भविष्य के लिए अपना लक्ष्य तैयार कर लिया है. यश ने 18 महीने के भीतर सीनियर टीम में जगह बनाने को अपना अगला लक्ष्य बनाया है.

Advertisement
Yash Dhull (Getty) Yash Dhull (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • दिल्ली की रणजी टीम के जुड़ेंगे यश धुल
  • अब तक लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है

अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल का सपना अगले 18 महीने में सीनियर टीम में जगह बनाना है और 19 साल के इस क्रिकेटर ने दिल्ली की रणजी टीम में जगह बनाकर इस ओर कदम भी बढ़ा दिए हैं. विश्व चैम्पियन बनने के बाद पिछले दो दिनों में धुल ने वेस्टइंडीज से भारत पहुंचने और फिर सम्मान समारोह के लिए अहमदाबाद जाने के बाद दिल्ली की टीम से जुड़ने के क्रम में कितने विमान बदले, उन्हें यह भी याद नहीं. विश्व चैम्पियन बनने के सपने को पूरा करने के दौरान दो महीने तक परिवार से दूर रहे धुल को अपने माता-पिता से मुलाकात करने का सिर्फ आधे घंटे का समय मिला.

Advertisement

घर सिर्फ आधे घंटे रह पाए यश धुल

अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान यश धुल गुरुवार को तड़के दिल्ली पहुंचने के बाद अपने स्कूल बाल भवन पहुंचे जहां उन्होंने उन लोगों से मुलाकात की जिन्होंने सफल क्रिकेटर बनने में उनकी मदद की थी. इसके दो घंटे के बाद उन्हें रणजी टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होना था. स्कूल और एयरपोर्ट के बीच धुल को अपने घर में सिर्फ नहाने और तैयार होने का समय मिला.

विश्व कप जीतने के बाद धुल को ठीक से सोने का भी समय नहीं मिला है. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से मुश्किल से अपनी नींद पूरी कर पाया हूं. इसमें हालांकि ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में मैं शिकायत कर सकता हूं. मैंने अब तक जो किया है वह बीत गया. अब मुझे इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि निकट भविष्य में क्या है.' 

Advertisement

भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे धुल

अंडर-19 विश्व कप के ज्यादातर क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पता है, लेकिन धुल ने अपना लक्ष्य तैयार कर रखा है. वह अगले 18 महीने में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'यह मेरा लक्ष्य है, अगर मैं 18 महीने की समय सीमा में ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं तो भी मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक कड़ी मेहनत करता रहूंगा.' धुल विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद इस खिताब जीतने वाले दिल्ली के तीसरे कप्तान हैं.

सीनियर टीम के पूर्व कप्तान कोहली ने इस कारनामे के बाद सफलता के शिखर को छुआ तो वहीं चंद का करियर ग्राफ ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका. धुल से जब पूछा गया कि विश्व कप सफलता के बाद शीर्ष स्तर पर असफलता का डर है तो उन्होंने कहा, 'आपने जो नाम (कोहली और चंद) लिए हैं, मैं उस तरह से कुछ नहीं सोच रहा हूं. मैं विनम्र रहना चाहता हूं और भविष्य के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता हूं.'

विराट कोहली ने भी साझा किया 2008 का अनुभव

उन्होंने कहा, 'विराट भाई ने मेरे साथ अपना अनुभव साझा किया कि अंडर-19 विश्व कप (2008 ) के बाद उनके साथ क्या हुआ था.' कोहली ने हालांकि अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप जीतने से पहले रणजी ट्रॉफी खेल लिया था. लेकिन धुल ने अंडर-19 स्तर पर भी अभी तक लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है. धुल का मानना है कि वह इस बदलाव के लिए तैयार है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लाल गेंद के खेल के लिए अपनी मानसिकता बदलनी होगी, तैयारी थोड़ी अलग होगी. मुझे नहीं लगता कि यह सफेद गेंद से बहुत अलग और कठिन होगी. लाल गेंद थोड़ी शुरू में थोड़ी ज्यादा हरकत करती है, लेकिन कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. 

उन्होंने कहा कि यह मानसिकता और शारीरिक फिटनेस के बाद में है. भारतीय टीम के अभियान के दौरान धुल कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सात दिनों तक पृथकवास पर थे. उनके लिए यह निराशाजनक, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के शब्दों ने उनकी हौसला अफजाई की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement