India tour of Ireland: आयरलैंड पहुंची टीम इंडिया, ईशान किशन की इस हरकत पर दिनेश कार्तिक ने लिए मजे

टीम इंडिया इन दिनों आयरलैंड दौरे पर पहुंच गई है. यहां उसे दो टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. पहला मैच 26 और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा...

Advertisement
Team India (Instagram) Team India (Instagram)

aajtak.in

  • डबलिन,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • आयरलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
  • हार्दिक की कप्तानी में होगी टी20 मैचों की सीरीज

India tour of Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ उसी के घर में दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरलैंड भी पहुंच गई है. वहां से सभी खिलाड़ियों ने तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसी बीच टीम इंडिया के युवा ओपनर ईशान किशन ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने उनके जमकर मजे ले लिए.

Advertisement

कार्तिक ने शेयर की टीम की सेल्फी

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने एक सेल्फी शेयर की. जब कार्तिक सेल्फी ले रहे थे, तब ईशान किशन अपने बाल ठीक करते हुए कैप्चर हो गए. बस फिर क्या था, कार्तिक ने मजे लेते हुए लिखा- फोटो लेने से पहले बाल सवांरना लड़कों का अधिकार है.

कब होंगे सीरीज के दोनों टी20 मैच

फोटो में दिनेश कार्तिक के साथ ईशान, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह भी नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि जब ईशान बाल संवार रहे होते हैं, तब चहल उन्हें बड़े गौर से देख रहे होते हैं. बता दें कि इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा. दोनों मुकाबले डबलिन में होंगे. 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

Advertisement

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement