ऋषभ पंत का क्वारनटीन पूरा, जल्द डरहम में टीम इंडिया से जुड़ेंगे

इंग्लैंड का दौरा कर रही है विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने कोरोना से जंग जीत ली है.

Advertisement
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ( फाइल फोटो) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ( फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना से जंग जीते
  • पंत डरहम में जल्द में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं

इंग्लैंड का दौरा कर रही है विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने कोरोना से जंग जीत ली है. उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इसके साथ ही पंत का क्वारनटीन भी पूरा गया है. वह मंगलवार ( 20 जुलाई) को डरहम में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं.

Advertisement

इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक, पंत का क्वारनटीन रविवार को ही पूरा हो गया था. पंत 4 अगस्त से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के दूसरे अभ्यास मैच में खेल सकते हैं. 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल बाद से ही टीम इंडिया ब्रेक पर थी. इस दौरान दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत थे. 

वहीं, टीम इंडिया के प्लान की बात करें तो सभी खिलाड़ी डरहम में हैं.  20 जुलाई से भारतीय टीम को एक काउंटी मैच खेलना है, जो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच होगा. टीम का ये अभ्यास मैच डरहम में ही होगा. 

गांगुली ने किया था पंत का बचाव 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव किया था. गांगुली ने कहा कि हर वक्त मास्क पहनकर रहना संभव नहीं है. बता दें कि पंत वेम्बली में इंग्लैंड और जर्मनी का प्री-क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे थे. इसके बाद 8 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 

Advertisement

गांगुली ने कहा कि हमने इंग्लैंड में यूरो कप और विम्बलडन दोनों टूर्नामेंट में देखा कि फैंस को लेकर नियमों में काफी बदलाव किए गए. भारी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे. भारतीय टीम भी 20 दिन की छुट्टी पर थी. ऐसे में मास्क पहनकर रहना संभव नहीं है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement