टीम इंडिया करेगी दक्षिण अफ्रीका का दौरा, जानें कब होंगे मुकाबले

भारतीय टीम सभी प्रारूपों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने यह घोषणा की.

Advertisement
Team India (Getty) Team India (Getty)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • भारतीय टीम सभी प्रारूपों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी
  • इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे

भारतीय टीम सभी प्रारूपों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने यह घोषणा की. सीएसए ने कार्यक्रम घोषित किया है, उसके अनुसार भारत इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा.

दो टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 17 से 21 दिसंबर और तीन से सात जनवरी के बीच खेले जाएंगे. इस बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Advertisement

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी. टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे और चार टी20 मैच केपटाउन और पार्ल में खेले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement