India vs New Zealand Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आराम देकर उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.
इनके अलावा अपनी बारी का इंतजार कर रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ एक बार फिर निराश हुए हैं. उनके फैन्स को भी निराशा ही हाथ लगी है. दरअसल, उन्हें घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बदौलत टी20 स्क्वॉड में तो शामिल किया गया, लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
पृथ्वी शॉ को इस सीरीज में मौका नहीं मिला
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले ही साफ कह दिया था कि पृथ्वी शॉ को अभी अपनी बारी का इंतजार करना होगा. मगर सीरीज में ही मौका नहीं मिलेगा, इस बात का पता नहीं था. पृथ्वी शॉ को सीरीज के किसी मैच में मौका नहीं मिला. इस तीसरे मैच में भी कप्तान पंड्या ने उन्हें बाहर बैठाया है.
तीसरे मैच में एक बदलाव हुआ है. टी20 सीरीज में भारतीय कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने मैच के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आराम देकर उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.
दो साल से बारी का इंतजार कर रहे पृथ्वी शॉ
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ मैच में 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी.
इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 4 छक्के और 49 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 98.96 का रहा. इस पारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ ट्रेंड में आए थे. इसी पारी के दम पर पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह मिली.
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर और ब्लेयर टिकनेर.
aajtak.in