India Playing-11 vs England 3rd Test Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 चुनना कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द हो सकता है.
इसका कारण है कि टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर मौजूद नहीं हैं. कोहली निजी कारणों से और अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हैं. जबकि राहुल चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
इस मैच से ये दो भारतीय कर सकते हैं डेब्यू
इन दिग्गजों की गैरमौजूदगी का फायदा स्टार प्लेयर सरफराज खान को मिल सकता है. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह उनके लिए डेब्यू मैच रहेगा. साथ ही विकेटकीपर केएस भरत भी फॉर्म में नहीं हैं.
ऐसे में भरत की जगह बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. यह जुरेल का डेब्यू मैच रहेगा. ऐसे में राजकोट टेस्ट से भारतीय टीम के दो प्लेयर डेब्यू को मौका मिल सकता है. दूसरी ओर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
जडेजा और बुमराह के खेलने की भी उम्मीद
जडेजा के इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है. यह उनका होमग्राउंड भी है. जडेजा की वापसी से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. साथ ही जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद भी बेहद कम है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है. मगर अन्य कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुमराह बगैर प्रैक्टिस के ही इस मैच में उतरेंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में मार्क वुड की वापसी
बता दें कि इस तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है. वहीं विशाखापत्तनम में डेब्यू टेस्ट खेलने वाले शोएब बशीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
कुल मिलाकर यही एक बड़ा बदलाव बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के लिए किया है. ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम में दो पेसर और 3 स्पिनर होंगे. पेसर के रूप में टीम में मार्क वुड अब जेम्स एंडरसन के साथ मोर्चा संभालेंगे. वहीं स्पिन गैंग में रेहान अहमद, टॉम हार्टले और जो रूट होंगे.
इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग-11:
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.
aajtak.in