विराट ब्रिगेड की धमाकेदार वापसी, दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से धोया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में हराया टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में हराया

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • टी-20 सीरीज में भारत की शानदार वापसी
  • इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
  • पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद में ही खेले गए पहले मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था.

Advertisement

इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर में ही ओपनर केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया.

ईशान किशन ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही 28 गेंदों में हाफसेंचुरी बनाई. ईशान किशन ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान विराट कोहली ने भी टी20 में अपना 26वां अर्धशतक बनाया. कोहली टी20 में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा.

विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. कोहली ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली और ईशान किशन के अलावा ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 13 गेंदों पर ये रन बनाए. पंत ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

अहम रहा टॉस

मैच में टॉस एक बार फिर अहम रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. भारत में रात के समय ओस पड़ती है जिसका असर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम पर पड़ता है. हालांकि इंग्लैंड को दिक्कतों का सामना पहले बल्लेबाजी करते हुए भी करना पड़ा. पिच पर गेंद रुककर आ रही थी और इसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों को मिला.

इंग्लैंड को पहले ओवर में ही लगा झटका 

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को जोस बटलर (शून्य) के रूप में पहला झटका लगा. वह भुवनेश्वर कुमार के ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इसके बाद जेसन रॉय (35 गेंद में 46 रन) और डेविड मलान (23 गेंद में 24 रन) ने 47 गेंद में 63 रन की पार्टनरशिप की.  

इस खतरनाक दिख रही पार्टनरशिप  का अंत युजवेंद्र चहल ने नौंवे ओवर में किया, जब मलान भारत के सफल रिव्यू में पगबाधा आउट हुए. जेसन रॉय ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन 12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर वह भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट हुए. 

वॉशिंगटन सुंदर ने अगले ओवर में इंग्लैंड को फिर एक झटका दिया. जॉनी बेयरस्टो (20) डीप स्क्वायर लेग में उनकी गेंद पर पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (20 गेंद में 28 रन) पवेलियन लौटने वाले अगले खिलाड़ी रहे जो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.

Advertisement

इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 130 रन था और 180-190 रन के करीब का लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम पांच ओवर में केवल 34 रन दिए. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ने 29-29 रन देकर दो दो विकेट लिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement