India A vs Oman Match Highlights: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक... ओमान को हराकर शान से एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची

India A vs Oman Match Highlights: तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय ए टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई. ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी यानी तीसरे मैच में ओमान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए शान से सेमीफाइनल में एंट्री की है. तीसरे मैच के हीरो कप्तान तिलक वर्मा, आयुष बदोनी और अभिषेक शर्मा रहे.

Advertisement
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की ए टीम. (@BCCI) इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की ए टीम. (@BCCI)

aajtak.in

  • अल अमीरात,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

India-A in Emerging Asia Cup 2024 Semi-Final: इमर्जिंग एशिया कप 2024 भारत की ए टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय ए टीम ने ग्रुप-बी के अपने तीसरे मैच में ओमान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम ने दूसरा मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी.

Advertisement

मगर तीसरा और ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए शान से सेमीफाइनल में एंट्री की है. तीसरे मैच के हीरो कप्तान तिलक वर्मा, आयुष बदोनी और अभिषेक शर्मा रहे. आयुष ने धांसू अंदाज में फिफ्टी जमाई.

तिलक और बदोनी की धांसू पारी से जीती टीम

मैच में ओमान ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 140 रन जड़े थे. टीम के लिए मोहम्मद नदीम ने 41 और विकेटकीपर बल्लेबाज हम्माद मिर्जा ने 28 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, आर साई किशोर, रसिख दार सलाम और आकिब खान ने 1-1 विकेट लिया.

141 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवरों में ही यह मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने इस दौरान 4 विकेट गंवाए. तिलक वर्मा ने 30 गेदों पर नाबाद 36 और आयुष बदोनी ने 27 गेंदों पर 51 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि अभिषेक ने 15 गेंदों पर 34 रन जड़े. अनुज रावत 8 और नेहल वढेरा 1 रन ही बना सके. रमनदीप सिंह ने नाबाद 13 रन बनाए.

Advertisement

ओमान से पहले भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 रन से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी. अब जीत की हैट्रिक लगा दी है.

मैच में ओमान-भारत की प्लेइंग-11:

भारतीय ए टीम: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम और आकिब खान.

ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, मुजाहिर रजा और संदीप गौड़.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement