IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया के पास विंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, बस करना होगा ये काम!

टीम इंडिया के पास कैरेबियाई धरती पर अब इतिहास बनाने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम वनडे सीरीज के इतिहास में सिर्फ एक बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर पाई है. इस साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम को 3-0 से मात दी थी.

Advertisement
Team India (getty) Team India (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • भारत के पास विंडीज में इतिहास रचने का मौका
  • मौजूदा वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को दो रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. अब भारतीय टीम 27 जुलाई (बुधवार) को होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर विंडीज टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वैसे भी यदि शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लेगी.

Advertisement

पहली बार क्लीन स्वीप का मौका

इतिहास पलटकर देखा जाए तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है. ऐसे में तीसरा वनडे जीतते ही वह इतिहास रच देगी. इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीता था.

इस दौरान भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम पहली बार 1983 में वनडे सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई थी. यानी कि 39 साल से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है.

वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज (भारत)
♦ 1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
♦ 1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
♦ 1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
♦ 2002 भारत 2-1 से जीता
♦ 2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
♦ 2009 भारत 2-1 से विजयी
♦ 2011 भारत 3-2 से जीता
♦ 2017 भारत 3-1 से जीता
♦ 2019 भारत 2-0 जीता
♦ 2022 भारत 2-0 से आगे

Advertisement

विंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत

उधर वनडे सीरीज जीतकर भारत ने विंडीज के खिलाफ 16 साल से चल रहे विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखा है. दरअसल 2006 के बाद से भारत ने विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया है, तब वेस्टइंडीज ने अपने घर पर आयोजित पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. 2006 के बाद दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज को मिलाकर कुल 12 द्विपक्षीय सीरीज हुई है, जिसमें भारतीय टीम अजेय रही है. इस दौरान भारत ने कुल पांच बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है, वहीं विंडीज की टीम सात बार ओडीआई सीरीज खेलने भारत आई.

रोहित ने बनाया था रिकॉर्ड

देखें तो भारतीय टीम वनडे सीरीज में सिर्फ एक बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर पाई है. इस साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. उस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए थे जिनकी कप्तानी में भारत ने किसी वनडे सीरीज में विंडीज का सूपड़ा साफ किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement