गुवाहाटी टेस्ट में DRS को लेकर ड्रामा... तीसरे अंपायर ने पलटा फैसला, हैरान रह गए जडेजा

भारतीय मूल के क्रिकेटर सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मेैच में शतकीय पारी खेली. मुथुसामी ने पहली बार टेस्ट शतक जड़ा है. मुथुसामी को इस इनिंग्स के दौरान थोड़ा लक का भी साथ मिला.

Advertisement
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में है. (Photo: Getty) भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में है. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.

सेनुरन मुथुसामी ने ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. मुथुसामी के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. खेल के दूसरे दिन (23 नवंबर) मुथुमासामी और काइल वेरेने ने पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement

सेनुरन मुथुसामी को किस्मत का भी साथ मिला और वो एक मौके पर आउट होते-होत बच गए. यह ड्रामेटिक मोमेंट आया साउथ अफ्रीका की इनिंग्स के 104वें ओवर में. उस ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद स्पिन होकर अंदर आई, जिसपर मुथुसामी ने स्वीप खेलने की कोशिश की. हालांकि इस कोशिश में वो पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके फ्रंट पैड पर लगी. जडेजा ने तुरंत एलबीडब्ल्यू की अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर ने उंगली उठा दी.

सेनुरन मुथुसामी को लगा कि गेंद उनके ग्लव को हिट करके पैड पर लगी है, इसलिए उन्होंने तुरंत डीआरएस ले लिया. सवाल यह था कि क्या गेंद पैड से पहले ग्लव्स को छूकर गई. गेंद के ग्लव्स के पास से गुजरते समय अल्ट्राएज में हल्का सा स्पाइक दिखा. इसका मतलब था कि गेंद ग्लव को छूकर गई थी और नियम के अनुसार ग्लव बैट का हिस्सा माना जाता है. बिग स्क्रीन पर जैसे ही स्पाइक का रिप्ले चला, बल्लेबाज को पता चल गया कि गेंद हल्की सी ग्लव्स पर टकराई थी. टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया.

Advertisement

रवींद्र जडेजा और बाकी भारतीय खिलाड़ी इस निर्णय से हैरान थे. जडेजा के चेहरे पर हताशा साफ दिख रही थी और अंपायर टकर बिना किसी हावभाव के खड़े रहे. मानो कुछ हुआ ही ना हो.

सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. मुथुसामी के परदादा और परदादी तमिलनाडु के वेल्लूर से साउथ अफ्रीका आ गए थे. दिलचस्प बात यह है कि मुथुसामी 2019 में भी भारत दौरे पर आए थे, और उन्होंने विराट कोहली को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement