Ind Vs Nz, Ravichandran Ashwin: अश्विन का जवाब नहीं...घर में पूरे किए 300 टेस्ट विकेट, कुंबले के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाए.

Advertisement
Ravichandran Ashwin (PTI) Ravichandran Ashwin (PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • मुंबई टेस्ट मेंअश्विन का धमाका, कुल 8 विकेट निकाले
  • सीरीज में 14 विकेट चटकाकर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाए. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने जहां 6 (3/82 & 3/35) विकेट निकाले, वहीं मुंबई की वानखेड़े पिच पर 8 (4/8 & 4/34) विकेट अपने नाम किए. अश्विन प्लेयर ऑफ द  सीरीज रहे. 

इसके साथ ही 35 साल के इस अनुभवी स्पिनर ने दिग्गज रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की बात करें, तो यह रिकॉर्ड हैडली के नाम था. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 65 विकेट चटकाए थे. अश्विन अब तक 9 टेस्ट में 66  विकेट झटक चुके हैं. मुंबई में हैडली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए अश्विन को 8 विकेट की जरूरत थी और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. 

Advertisement

भारत बनाम न्यूजीलैंड: सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1.    आर. अश्विन (भारत), 9 टेस्ट, 66 विकेट
2.    रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), 14 टेस्ट, 65 विकेट 
3.    बिशन सिंह बेदी (भारत), 12 टेस्ट, 57 विकेट  

अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कुंबले ने वानखेड़े में 38 विकेट चटकाए थे. अश्विन ने भी इतने विकेट झटक लिए हैं. 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट  

1.    आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट
       अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट
2.    कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट
3.    हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट
4.    करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट
5.    इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट

Advertisement

अश्विन ने मुंबई टेस्ट के दौरान एक और धमाका किया. अब वह भारत की धरती पर 300 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था. कुंबले के नाम भारत में 63 मैचों में 350 विकेट हैं और वह शीर्ष पर हैं. 

भारत की धरती पर 300 विकेट पूरे किए

1.    अनिल कुंबले, 63 मैच, 350 विकेट
2.    आर. अश्विन, 49 मैच, 300 विकेट
3.    हरभजन सिंह, 55 मैच, 265 विकेट
4.    कपिल देव, 65 मैच, 219 विकेट
5.    रवींद्र जडेजा,  34 मैच, 162 विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट 372 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. यह  टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में  अश्विन ने हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़ा था. अब अश्विन के 427 विकेट हो चुके हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement