IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है. सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54-0 है. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
ऐसे चल रही है भारत की बैटिंग
पहले बल्लेबाजी करे उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी रही. गिल और रोहित दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. रोहित तो 11 गेंद बाद खाता खोल सके. 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन था. लेकिन इसके बाद दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. आलम ये हुआ की 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57 रन तक पहुंच गया.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जैक फोक्स, जेडन लेनोक्स
कैसा रहा पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड ने भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 49 ओवर में चेज कर लिया.जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली थी.
इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कोहली के 93, गिल की 56 और श्रेयस अय्यर की 49 रनों की पारी के दम पर इसे चेज कर लिया. पहले मैच में विराट कोहली और डेरिल मिचेल दोनों शतक के करीब पहुंचे थे.
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है. भारत ने यहां महज 1 मैच जीता है. वहीं 3 मैचों में उसको हार मिली है. न्यूजीलैंड की टीम ने यहां कभी भी कोई वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में उसके लिए यहां खेलना चुनौती होगी.
भारत vs न्यूजीलैंड H2H
कुल ODI मैच: 121
भारत ने जीते: 63
न्यूजीलैंड ने जीते: 50
बेनतीजा: 7
टाई: 1
भारत vs न्यूजीलैंड H2H (भारत में)
कुल ODI मैच: 41
भारत ने जीते: 32
न्यूजीलैंड ने जीते: 8
बेनतीजा: 1
भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा (भारत 4 विकेट से जीता)
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर
aajtak.in