IND Vs NZ, Bengaluru Test: बेंगलुरु टेस्ट में अब भारत को लगाना होगा पूरा जोर... इन 4 खिलाड़ियों से आस, इंद्रदेव भी देंगे साथ!

बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी पीछे है और दो दिन का खेल बाकी है. भारतीय टीम की स्थिति थोड़ी अच्छी रहती यदि विराट कोहली तीसरे दिन के खेल में आखिरी गेंद पर आउट ना हुए होते. अब भारत को बाकी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Advertisement
सरफराज खान (Photo: AP) सरफराज खान (Photo: AP)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी. फिर भारत ने तीसरे दिन (18 अक्टूबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं. दो दिन का खेल अब भी बचा हुआ है.

Advertisement

तीसरे दिन स्टम्प के समय सरफराज खान 70 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम की स्थिति थोड़ी अच्छी रहती यदि विराट कोहली तीसरे दिन के खेल में आखिरी गेंद पर आउट ना हुए होते. कोहली 70 रनों के आंकड़े तक पहुंच चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो चौथे दिन वो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सकते हैं. मगर वो स्पिन गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स की फिरकी में फंस गए. विराट और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई.

अब भारतीय टीम को मैच बचाने या मैच में जीत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजों से दमदार खेल की आस है. पहले तो भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि नाबाद बल्लेबाज सरफराज खान अपनी अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में बदले. वहीं केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी रोल काफी अहम रहेगा. आर. अश्विन भी अच्छी-खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं. यदि सरफराज, राहुल, अश्विन और जडेजा ने खेल के चौथे दिन बल्ले से धमाल मचाया तो ही भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर पाएगी.

Advertisement

पंत की इंजरी से भी बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

बता दें कि ऋषभ पंत को भी इस मैच में बैटिंग करने आना है, लेकिन पंत इंजरी के चलते कितनी देर तक बैटिंग कर पाते हैं, ये देखना होगा. ऋषभ पंत को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन बाएं घुटने पर गेंद लग गई थी, इससे वह इंजर्ड हो गए थे.ऐसे में पंत मैच के तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे थे. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कमान संभाली.

उधर भारतीय टीम के पास मैच बचाने के लिए एक और ऑप्शन भी है, वो है बारिश. Accuweather.com के मुताबिक बेंगलुरु में शनिवार (19 अक्टूबर) को बारिश की आशंका 25 प्रतिशत तक रहेगी. वहीं आखिरी दिन बारिश की आशंका 40 प्रतिशत है. इस तरह देखें तो चौथे और पांचवें दिन का खेल भी बाधित हो सकता है. यदि ऐसा होता है और बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है, तो मैच ड्रॉ हो जाएगा.

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement