IND vs ENG: द्रविड़ का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी जायसवाल, 10 रन बना लेते तो...

यशस्वी 87 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब उनके नाम टेस्ट की 39 पारियों में 1990 रन हैं. अगर वो 10 रन और बना लेते तो सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बन जाते. ऐसा करने के साथ ही यशस्वी ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देते.

Advertisement
द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी जायसवाल. द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी जायसवाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने से चूक गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका था. लेकिन केवल 10 रन से यशस्वी ऐसा नहीं कर सके. 

Advertisement

यशस्वी 87 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब उनके नाम टेस्ट की 39 पारियों में 1990 रन हैं. अगर वो 10 रन और बना लेते तो सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बन जाते.   ऐसा करने के साथ ही यशस्वी ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देते.  सहवाग-द्रविड़ ने यह उपलब्धि 40 पारियों में हासिल की थी. अब अगर यशस्वी ने इसे 39 पारियों में ही कर दिखाया है.

राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में और वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यह कारनामा किया था. यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोसो में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 39 पारियों में 1990 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.86 का है.

Advertisement

सबसे तेज़ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

राहुल द्रविड़ – 40 पारियां (न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन, 1999)
वीरेंद्र सहवाग 40 पारियां (ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2001)
विजय हज़ारे– 43 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953)
गौतम गंभीर – 43 पारियां (न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2009)
सुनील गावस्कर– 44 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976)

हले टेस्ट में भी यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 101 रन (159 गेंदों में, 16 चौके और 1 छक्का) बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में वे केवल 4 रन ही बना सके और ब्राइडन कर्स की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि बल्लेबाज़ी में योगदान देने के बाद जायसवाल को अपनी फील्डिंग पर भी ध्यान देना होगा. लीड्स टेस्ट में उन्होंने चार आसान कैच छोड़े जिनका असर मैच के नतीजे पर पड़ा.

एजबेस्टन टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर

एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच सभी टेस्ट मैचों के नतीजे
13-15 जुलाई 1967: टीम इंडिया को 132 रनों से हार मिली
4-8 जुलाई 1974: भारतीय टीम पारी और 78 रनों से हारी
12-16 जुलाई 1979: टीम इंडिया की पारी और 83 रनों से हार
3-8 जुलाई 1986: ड्रॉ
6-9 जून 1996: भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली
10-13 अगस्त 2011: टीम इंडिया पारी और 242 रनों से हारी    
1-4 अगस्त 2018: भारतीय टीम को 31 रनों से हार मिली
1-5 जुलाई 2022: टीम इंडिया 7 विकेट से हारी

Advertisement

एजबेस्टन में भारत vs इंग्लैंड (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1
आखिरी नतीजा: 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement