IND vs ENG: 'संन्यास लेकर लीग खेलो, उसमें बहुत पैसा है' करुण नायर को दिग्गज खिलाड़ी ने दी थी सलाह, लेकिन...

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी नायर की वापसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आपने कितने रन बनाए वो उतना मायने नहीं रखता, जितना आपका ‘हार न मानने वाला’ रवैया मायने रखता है. यही जज़्बा आपको फिर से टीम इंडिया में लाया है और यह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है.

Advertisement
करुण नायर का इंग्लैंड में रोल काफी अहम. करुण नायर का इंग्लैंड में रोल काफी अहम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर करुण नायर ने खुलासा किया है कि एक प्रमुख भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें रिटायर होकर टी20 लीग में खेलने की सलाह दी थी ताकि वह आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सकें. हालांकि इस सलाह के बावजूद, नायर ने हार नहीं मानी और अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की. अब उनकी यह मेहनत रंग लाई है, क्योंकि उन्हें 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह मिली है.

Advertisement

क्या बोले करुण नायर

करुण नायर ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने मुझे कॉल करके कहा था कि अब रिटायर हो जाओ, क्योंकि टी20 लीग में पैसा बहुत है और वही तुम्हें सुरक्षित करेगा. लेकिन मैंने फैसला किया कि चाहे जितना भी पैसा हो, मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा अगर मैं इतनी आसानी से हार मान लूं. करुण ने आगे कहा कि मैंने कभी भारत के लिए खेलने का सपना छोड़ने का विचार नहीं किया, और देखिए, आज मैं कहां हूं. दो साल पहले अगर मैंने हार मान ली होती तो यह सब नहीं होता. अंदर से मैं हमेशा जानता था कि मैं इस लायक हूं.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन ब्रिगेड को मिला बिग बूस्ट... हेड कोच गौतम गंभीर इस दिन टीम जॉइन करेंगे 

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी

करुण नायर का भारत वापसी का सफर धारदार घरेलू प्रदर्शन से होकर गुज़रा है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से दोहरा शतक लगाकर की-जो उनके फॉर्म और इरादे दोनों को दिखाता है.

गौतम गंभीर का समर्थन

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी नायर की वापसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आपने कितने रन बनाए वो उतना मायने नहीं रखता, जितना आपका ‘हार न मानने वाला’ रवैया मायने रखता है. यही जज़्बा आपको फिर से टीम इंडिया में लाया है और यह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12 दिन पहले ही हुई है सगाई

गंभीर ने यह भी इशारा किया कि नायर को इंग्लैंड दौरे पर मौके दिए जाएंगे**, खासकर उनके पास वहां खेलने का अच्छा अनुभव होने के कारण. 

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement