IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान... इस ऑलराउंडर की फिर हुई एंट्री

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है. उधर ओवल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है.

Advertisement
जेमी ओवर्टन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया (File Photo: Jamie Overton) जेमी ओवर्टन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया (File Photo: Jamie Overton)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में चार मुकाबले हो चुके हैं. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है.

अब पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है. ओवर्टन इस सीरीज में पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भी इंग्लिश टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वो सरे के लिए काउंटी मैच खेल सकें. अब 31 साल के ओवर्टन की फिर से टीम में एंट्री हुई है.

Advertisement

जेमी ओवर्टन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 2 विकेट और 97 रन दर्ज हैं. ओवर्टन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का काफी अनुभव है. ओवर्टन ने अब तक 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.23 की औसत 237 विकेट चटकाए हैं. साथ ही 21.82 के एवरेज से 2401 रन भी बनाए हैं.

भारतीय टीम में क्या बदलाव हुआ?
उधर ओवल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत दाहिने पैर में लगी चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन की पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में एंट्री हुई है.

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

Advertisement

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त मिली. फिर एजबेस्टन टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 336 रनों से जीता था. लॉर्ड्स में खेला गया मुकाबला इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement