IND vs ENG Test LIVE: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया ने एक समय 98 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 11 रन ही बना सके. इसके अलावा हनुमा विहारी, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर भी सस्ते में चलते बने. इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 222 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाल लिया. ऋषभ पंत ने शानदार 146 रन बनाए.
पहले दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 338 रन है. रवींद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर क्रीज पर है. पहले दिन कुल 73 ओवरों का खेल हुआ.
शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर चलते बने हैं. शार्दुल को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 323/7. रवींद्र जडेजा 68 और मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऋषभ पंत 146 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. पंत को जो रूट ने चलता किया. पंत ने आउट होने से पहले रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार पार्टनरशिप की.
60.4 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 286 रन है. ऋषभ पंत 128 (18 चौके, तीन सिक्स) और रवींद्र जडेजा 54 (चार चौके) रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 188 रनों की पार्टनरशिप हुई है. पंत ने लीच के पिछले ओवर में दो शानदार छक्के लगाए.
ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. पंत के करियर का यह पांचवां शतक रहा.
50 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 202 रन है. ऋषभ पंत 76 और रवींद्र जडेजा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने ्अबतक 104 रनों की पार्टनरशिप की है.
चायकाल के समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 174 पर है. ऋषभ पंत 53 (छह चौके, एक सिक्स) और रवींद्र जडेजा 62 (चार चौके) रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- Ind Vs Eng Test Match: अंपायर अलीम डार ने चेतेश्वर पुजारा को दिया था आउट, डीआरएस लिया तो...
ऋषभ पंत ने जैक लीच की गेद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरे एंड पर जडेजा भी 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 5 विकेट पर 172 रन है.
37.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 150 पर है. ऋषभ पंत 39 (चार चौके, एक सिक्स) और रवींद्र जडेजा 26 (चार चौके) रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई है.
भारत का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 121 रन है. ऋषभ पंत 22 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 23 रनों की साझेदारी हुई है. क्लिक करें- Virat Kohli Wicket: विराट कोहली का फिर बुरा हाल, एजबेस्टन टेस्ट में फेल, सिर्फ 11 रन पर चलते बने
भारत की आधी टीम आउट हो गई है. श्रेयस अय्यर को जेम्स एंडरसन ने चलता कर दिया है. 15 रन बनाने वाले श्रेयस का कैच विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने लपका. भारत का स्कोर- 98/5.
विराट कोहली की पारी का अंत हो गया है. कोहली को मैटी पॉट्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. हनुमा विहारी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. हनुमा को मैटी पॉट्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब विराट कोहली का साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन.
भारतीय समयानुसार 6.45 मिनट पर फिर खेल शुरू होगा. आज कुल 84 ओवर और कल 97 ओवर डाले जाएंगे.
एजबेस्टन में फिलहाल बारिश शुरू हो गई है जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है. हनुमा विहारी 14 और विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट एंडरसन ने झटके हैं.
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा को जेम्स एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा महज 13 रन बना पाए. अब कोहली बैटिंग करने आए हैं. भारत का स्कोर- 46/2.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. चेतेश्वर पुजारा 13 और हनुमा विहारी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों से भारत को बड़ी पारी की दरकार है.
क्लिक कर पढ़ें: चार्टर्ड प्लेन से अर्जेंट इंग्लैंड पहुंचा था ये प्लेयर, फिर भी टेस्ट में नहीं मिला मौका
भारत को पहला झटक लग चुका है. शुभमन गिल आउट हो गए हैं. गिल को जिमी एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 17 रन बनाए. 6.2 ओवर्स में भारत 27-1.
भारतीय पारी का आगाज हो चुका है. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने पहला ओवर डाला, जिसमें 4 रन आए.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी.
इंग्लैंड की पहले ही प्लेइंग-11 घोषित की
एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. यह पांच टेस्ट की सीरीज पिछले साल खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था, जो अब हो रहा है.