IND vs ENG: 'शुभमन ने मुझे मैसेज किया', टीम इंडिया का नेट बॉलर बना ये IPL क्रिकेटर, VIDEO

हरप्रीत बराड़ के अलावा चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी गेस्ट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. इससे पता चलता है टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहती है.

Advertisement
Shubman Gill and Harpreet Brar (Photo-Getty Images/BCCI) Shubman Gill and Harpreet Brar (Photo-Getty Images/BCCI)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 जुलाई (बुधवार) से खेला जाना है. भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा था, जिसके चलते वो सीरीज में 0-1 से पीछे है. अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहा ये IPL क्रिकेटर

एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के नेट सीजन में स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बराड़ भी स्पॉट किए गए. बराड़ को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया. 29 साल के बराड़ गेस्ट नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़े. अब ये पता चला है कि वो कप्तान शुभमन गिल के कहने पर प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम से जुड़े.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भी इस जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हरप्रीत बराड़ कह रहे हैं कि जब उन्हें शुभमन गिल का मैसेज आया, तब वो स्विंडन में थे. हरप्रीत बराड़ की पत्नी मौली संधू का होमटाउन (गृहनगर) स्विंडन में ही है, जो बर्मिंघम से ज्यादा दूर नहीं है.

हरप्रीत बराड़ इस वीडियो में कहते हैं, 'मेरी पत्नी स्विंडन से है. यह बर्मिंघम के बहुत करीब है. स्विंडन से यहां पहुंचने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है. मैं शुभमन गिल से बात कर रहा था, उन्होंने कल मुझे मैसेज किया था. इसलिए मैंने सोचा कि चलो वहां (बर्मिंघम) जाकर प्रैक्टिस किया जाए.'

Advertisement

चर्चा 28 जून को शुरू हुई, जब हरप्रीत बराड़ भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते देखे गए थे. ऐसे में ये चर्चा और तेज हो गई थी कि क्या भारतीय टीम स्पिन डिपार्टमेंट में कोई बदलाव करने वाली है? चूंकि बराड़ आधिकारिक ट्रेनिंग किट में नहीं थे, जिससे साफ हो गया कि वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और केवल प्रैक्टिस के लिए बुलाए गए हैं.

बराड़ का ऐसा है IPL करियर

29 साल के हरप्रीत बराड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रतिनिधित्व किया था. बाएं हाथ के स्पिनर बराड़ ने आईपीएल 2025 में 8 मैच खेलकर 10 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर बराड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 31.00 की औसत से 35 विकेट दर्ज हैं.

हरप्रीत बराड़ के अलावा चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी गेस्ट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. इससे पता चलता है टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहती है. लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट जरूर लिए, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ सावधानीपूर्वक बैटिंग की. इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.  इस खराब प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका दे सकती है, ताकि स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement