IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने शुभमन गिल को दिया इंग्लैंड में जीत का मंत्र, इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर

भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त करके टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग शुरू किया है. गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक पूरी तरह निखर कर सामने नहीं आ पाए हैं.

Advertisement
20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू. 20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह सीरीज कई मायनो में खास होने वाली है. आगामी इंग्लैंड दौरा भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए एक परीक्षा होगा और पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम के मुताबिक, बतौर कप्तान उनकी सफलता उनके खुद के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगी.

भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त करके टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग शुरू किया है. गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक पूरी तरह निखर कर सामने नहीं आ पाए हैं. उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 32 से थोड़ा कम है और उनके नाम चार शतक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड को भी उम्मीद थी कि वो खेलेंगे...', कोहली के रिटायरमेंट से हैरान हैं पनेसर

उनकी तकनीक कसी हुई है और बल्लेबाजी में आकर्षण है, लेकिन अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उस तरह का लगातार, मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं किया है जो किसी दिग्गज बल्लेबाज की पहचान होती है. फिर भी, सबा करीम को उन पर भरोसा है.

सबा करीम ने कहा, "यह उनके लिए एक परीक्षा है. मुझे यकीन है कि वह इसके लिए तैयार हैं. यह उनके लिए एक बड़ा मौका है. उन्हें वहां बल्लेबाजी में प्रदर्शन करना होगा, अगर वह ऐसा कर पाए तो उनकी कप्तानी भी अपने आप निखर जाएगी.'

गियह भी पढ़ें: 'सिर्फ प्यार है...', हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच ऑल इज वेल, GT के कप्तान का पोस्ट VIRAL

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि, भारतीय टीम के संतुलन की भी तारीफ की. उन्होंने खास तौर पर टीम में युवा खिलाड़ियों और अनुभवी चेहरों के मेल को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि मुझे इस युवा भारतीय टीम से अच्छे नतीजों की उम्मीद है. मुकाबले काफी कड़े होंगे और मुझे लगता है कि यह टीम इसके लिए तैयार है. करीम ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के लिए करुण नायर की तारीफ की और साई सुदर्शन को भी इस दौरे पर नायर के साथ देखने लायक बल्लेबाज बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अर्शदीप बहुत प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, इंग्लैंड का पिछला अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा. टीम को शमी के विकल्प की जरूरत थी और मुझे लगता है कि उन्होंने सही खिलाड़ी को चुना है. मुझे भी उसे एक्शन में देखने की उत्सुकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement