IND Vs ENG 4th Test Records: लड़खड़ाए, दर्द झेला... छोटी सी पारी में भी ऋषभ पंत ने फोड़े 3 रिकॉर्ड्स, बेन स्टोक्स ने भी रच डाला इत‍िहास

IND Vs ENG 4th Test Records: ऋषभ पंत जिस तरह मैनचेस्टर टेस्ट में लड़खड़ाते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में फ्रैक्चर हुए अंगूठे के साथ मैदान में उतरे, उसकी खूब तारीफ हो रही है. पंत ने मैच के दूसरे दिन 54 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी नाम किए. वहीं बेन स्टोक्स ने भी शानदार कारनामा अपने नाम किया.

Advertisement
ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में कई र‍िकॉर्ड अपने नाम क‍िए (PTI) ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में कई र‍िकॉर्ड अपने नाम क‍िए (PTI)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

IND Vs ENG  4th Test 2025 Records: ऋषभ पंत वाकई ऋषभ पंत हैं. जब यह बताया गया कि वो करीब 6 हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और उनका मैदान में उतरना मुश्क‍िल है, तभी पंत टीम की जरूरत के ल‍िहाज से मैदान पर उतर आए. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 54 रनों की ऐसी संक्ष‍िप्त पारी खेली, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

भारतीय टीम के उपकप्तान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में जब 24 जुलाई को दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. टेस्ट मैच के दूसरे दिन (24 जुलाई) ऋषभ पंत शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 37 रन से आगे खेलते हुए 75 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: 'जख्मी हूं, हार मानना फ‍ितरत नहीं...', पंत के जज्बे पर बहन साक्षी फ‍िदा, पोस्ट जीत लेगा दिल

इस दौरान पंत ने तीन चौके और दो छक्के लगाए, यह उनका 18वां टेस्ट अर्धशतक रहा. सीरीज में पंत चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में वो 68.42 की औसत से 479 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और दो शतक निकले हैं. पंत के अलावा बेन स्टोक्स, जैक क्राउली-बेन डकेट और साई सुदर्शन के नाम भी कुछ कीर्तिमान जुड़े. 

Advertisement

1: पंत के टेस्ट मैच में क‍ितने छक्के
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 90 छक्के लगाए हैं. जोकि वीरेंद्र सहवाग के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 38 छक्के लगाए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्कों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर हैं बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 छक्के लगाए हैं.

2: कौन है इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट में अब तक 1035 रन बना लिए हैं. वो किसी एक देश में 1000 रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम 879 रन हैं, जो इस मामले में दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: ...जब टूटे जबड़े के बावजूद मैदान पर उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, अब ऋषभ पंत ने दिखाया दम, जीत गया क्रिकेट

3: एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर (इंग्लैंड में)
पंत ने इस सीरीज में अब तक 479 रन बना लिए हैं. जो इंग्लैंड में किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज का टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा स्कोर है. कुल मिलाकर सिर्फ 5 विकेटकीपर ही किसी टेस्ट सीरीज में पंत से ज्यादा रन बना पाए हैं.

Advertisement

स्टोक्स ने गेंदबाजी में बनाया बड़ा रिकॉर्ड में वापसी
बेन स्टोक्स ने कप्तान बनने के बाद पहली बार टेस्ट में पांच विकेट लिए.ये उनका 2017 के बाद पहला फाइव विकेट हॉल रहा. इस सीरीज में अब तक वो 16 विकेट ले चुके हैं. जो उनके करियर की किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा है. उन्होंने अब तक 129 ओवर फेंके हैं.  ये भी उनका सीरीज में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: जज्बा दिखाया, देश के लिए खेले... घायल ऋषभ पंत के कायल हुए क्रिकेट के 'भगवान'

भारत ने 6 बार बनाया 350 प्लस का स्कोर 
इस सीरीज में भारत ने अब तक 6 बार 350 से ज्यादा रन बनाए हैं. किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले कभी इतनी बार ऐसा नहीं किया. अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही एक टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ रन बना चुकी है. वो भी तीन बार (1920-21, 1948 और 1989 की एशेज सीरीज में).

डकेट-क्रॉउली ने बतौर ओपनर्स क्या रिकॉर्ड बनाया?
जैक क्राउली और बेन डकेट की जोड़ी ने टेस्ट में चौथी बार 150+ की साझेदारी की है.दिसंबर 2022 के बाद से किसी और ओपनिंग जोड़ी ने ऐसा एक बार भी नहीं किया है. भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में दो बार 150+ की ओपनिंग करने वाली यह तीसरी जोड़ी है. क्रॉली-डकेट की पार्टनरशिप का रनरेट 5.18 था. यह भारत के खिलाफ किसी भी ओपनिंग शतकीय साझेदारी में यह दूसरा सबसे तेज है. सबसे तेज रनरेट 5.51 रहा था. जो डेविड वॉर्नर और एड कोवान ने 2012 में पर्थ टेस्ट में किया था.

Advertisement

भारत के नंबर 3 की फॉर्म में वापसी
लगातार 8 टेस्ट मैचों तक भारत का कोई नंबर 3 बल्लेबाज फिफ्टी नहीं बना पाया था. साई सुदर्शन ने इस टेस्ट में 61 रन बनाकर ये सिलसिला तोड़ा. इससे पहले आखिरी फिफ्टी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में 90 रन बनाकर बनाई थी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement