जो रूट बना रहे ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स... एक ही झटके में कैलिस-द्रविड़ को पछाड़ा, अब रिकी पोंटिंग की बारी

इस मुकाबले से पहले जो रूट पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब उन्होंने राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़ दिया है. भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन बनाए थे.

Advertisement
 जो रूट ने राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़ा (Photo: Getty Images) जो रूट ने राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़ा (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (25 जुलाई) जो रूट ने शानदार बैटिंग की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

इस मुकाबले से पहले जो रूट पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब उन्होंने राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़ दिया है. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन बनाए थे. इस दौरान द्रविड़ 164 टेस्ट मैच खेले थे और उनका औसत 52.31 रहा था. वहीं साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन निकले थे. कैलिस ने 166 टेस्ट मैच खेले और उनका एवरेज 55.37 रहा.

Advertisement

अब जो रूट के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का शानदार मौका है. पोंटिग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बनाए. सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 53.78 के एवरेज से 15921 रन दर्ज हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
15921- सचिन तेंदुलकर (भारत)
13378- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
13290*- जो रूट (इंग्लैंड)
13289- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
13288- राहुल द्रविड़ (भारत)
12472- एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)
12400- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
11953- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
11867- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
11814- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

34 साल के जो रूट का ये इंग्लैंड के लिए 157वां टेस्ट मैच है. इस मुकाबले से पहले तक जो रूट ने 156 टेस्ट मैचों में 50.80 की औसत से 13259 रन बनाए थे, जिसमें 37 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे. जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. वो ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के विरुद्ध क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 3 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement