भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई (शनिवार) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. सीरीज का आखिरी एवं निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर ले स्ट्रीट में खेला जाएगा.
दूसरे वनडे मैच के दौरान विवादास्पद पल सामने आया. इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट के खिलाफ भारत की ओर से Obstructing the Field (फील्डिंग में बाधा डालने) की अपील हुई, हालांकि इस अपील को तीसरे अंपायर ने खारिज कर दिया और इंग्लिश बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया.
यह पूरा वाकया इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में हुआ. उस ओवर में दीप्ति शर्मा की पांचवीं गेंद को टैमी ब्यूमोंट ने डीप मिडविकेट की ओर खेला. वहां खड़ीं जेमिमा रोड्रिग्स ने तुरंत गेंद को विकेटकीपर एंड की ओर फेंका. ब्यूमोंट शुरुआत में रन लेना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने इरादा त्याग दिया और क्रीज की ओर लौटीं.
ऋचा घोष की अपील क्यों हुई खाारिज?
इसी बीच जेमिका रोड्रिग्स का थ्रो टैमी ब्यूमोंट के पैड पर जा लगा. भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष को लगा कि ब्यूमोंट ने जानबूझकर थ्रो के रास्ते में रुकावट डाली, इसलिए उन्होंने फौरन अपील की. जेमिमा ने ऋचा का साथ दिया. भारतीय खिलाड़ियों की अपील के बाद मैदानी अंपायर्स रॉब व्हाइट और एना हैरिस ने तीसरे अंपायर जैकलिन विलियम्स से मदद मांगी.
तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फैसला दिया कि टैमी ब्यूमोंट ने जानबूझकर फील्ड में बाधा नहीं पहुंचाया था और उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. ऐसा लगा कि टैमी ब्यूमोंट क्रीज में पहुंच चुकी थीं और उन्होंने अपना दाहिना पैर आगे बढ़ाया थी, इसी दौरान गेंद उनके पैड पर लगी.
क्या कहता है MCC का नियम?
37.1.1- जब गेंद प्ले में हो और बल्लेबाज जानबूझकर अपनी हरकतों या शब्दों से फील्डिंग टीम को बाधित या विचलित करने का प्रयास करे तो वो obstructing the field आउट हो सकता है.
37.1.2- यदि बल्लेबाज जानबूझकर ऐसे हाथ से गेंद को मारता है जिस पर बल्ला नहीं था, तो उसे फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है. स्ट्राइकर और नॉन-स्ट्राइकर दोनों एंड पर यह नियम लागू होगा.
37.1.3- ये नियम फिर भी लागू होंगे चाहे गेंद भले ही नो-बॉल हो.
37.2- यदि बल्लेबाज अनजाने में हो या चोट से बचने के लिए फील्ड में बाधा पहुंचाता है, तो वह नॉट आउट माना जाएगा.
टैमी ब्यूमोंट के खिलाफ जब ये अपील हुई, तब वो 25 रन पर थीं. ब्यूमोंट उसके बाद अपने स्कोर में 9 रन और जोड़ पाईं. उन्हें स्रेह राणा ने आउट किया. मुकाबले में भारत ने निर्धारित 29 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. फिर बारिश के चलते इंग्लैंड की पारी को और छोटा करके 24 ओवर का कर दिया गया, जिसमें मेजबान टीम को 115 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने 21 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया.
aajtak.in