IND vs ENG: डेब्यू मैच में ही सामने आई साई सुदर्शन की ये कमजोरी, बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंसे, VIDEO

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि आईपीएल में उन्होंने जैसी बैटिंग की, उसकी थोड़ी भी झलक लीड्स टेस्ट में देखने को नहीं मिली.

Advertisement
Ben Stokes and Sai Sudharsan (Photo-Getty Images) Ben Stokes and Sai Sudharsan (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया. हालांकि उनके ये डेब्यू मुकाबला यादगार नहीं रहा है. 23 वर्षीय सुदर्शन पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए. वहीं दूसरी इनिंग्स के उनके बल्ले से 30 रन निकले. दोनों इनिंग्स में उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने चलता किया.

दोनों पारियों में एक तरीके से आउट हुए

Advertisement

पहली पारी में साई सुदर्शन जब डक (0) पर आउट हुए तो कम लोगों को शिकायत रही होगी क्योंकि उनकी वो डेब्यू टेस्ट इनिंग्स थी और हो सकता है वो प्रेशर महसूस कर रहे होंगे. लेकिन दूसरी इनिंग्स में भी पहली पारी जैसी गलती दोहराने के बाद साई सुदर्शन आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं.

पहली पारी में साई सुदर्शन लंच से कुछ समय पहले बैटिंग के लिए उतरे थे. तब बेन स्टोक्स की लेग-स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई गेंद को सुदर्शन विकेट के पीछे खेल बैठे थे. दूसरी पारी में सुदर्शन से उम्मीद थी कि वे पहली पारी की गलती से सबक लेंगे. लेकिन एक बार फिर वो बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंस गए.

पहली पारी की तरह बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन के खिलाफ लेग-साइड पर फील्ड सेट किया. लेकिन इस बार बेन स्टोक्स ने सुदर्शन को 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी की. स्टोक्स का प्लान था कि सुदर्शन को पैड्स पर गेंदबाजी करके आउट किया जाए. शुरुआत में स्टोक्स सफल नहीं हुए, लेकिन वो अपनी रणनीति से पीछे नहीं हटे.

Advertisement

भारतीय टीम की दूसरी पारी के 21वें ओवर में बेन स्टोक्स ने आखिरकार साई सुदर्शन को अपने ट्रैप में फंसा लिया. उस ओवर में स्टोक्स ने पहले गेंदों को ऑफ-स्टम्प के बाहर रखा, फिर अचानक उस ओवर की पांचवीं गेंद लेग-स्टम्प की लाइन पर डाली. उस इनस्विंग होती गेंद को सुदर्शन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे मिडविकेट पर तैनात जैक क्राउली के हाथों में समा गई.

साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. सुदर्शन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले. सु्दर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप जीती. आईपीएल में उन्होंने जैसी बैटिंग की, उसकी थोड़ी भी झलक लीड्स टेस्ट में देखने को नहीं मिली. सुदर्शन ने दोनों पारियों में लेग-स्टम्प की लाइन पर पड़ी गेंद पर विकेट गंवाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement