Jasprit Bumrah, Ind vs Ban 1st Test: जसप्रीत बुमराह फिर बने भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार, 4 विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर, रचा ये कीर्तिमान

भारतीय टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हमेशा विकेट्स की उम्मीदें रहती हैं और वे उम्मीदों खरे भी उतरते हैं. बुमराह की फॉर्म भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आगामी मैचों में भी वे भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहने वाले हैं.

Advertisement
Jasprit Bumrah (@PTI) Jasprit Bumrah (@PTI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (20 सितंबर) भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और उन्होंने 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई की पिच पर बुमराह को खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए कतई आसान नहीं रहा. बुमराह ने शादमान इस्लाम (2), मुश्फिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों का धांसू प्रदर्शन

देखा जाए तो बांग्लादेशी बल्लेबाज बुमराह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी यूनिट के सामने कुछ खास नहीं कर सके. पूरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी मात्र 149 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (32) ने बनाए. गेंदबाजों के इस धांसू प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम पहली पारी के आधार 227 रनों की लीड लेने में कामयाब रही.

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान अपने नाम किया. बुमराह ने 3 विकेट लेते ही अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने. उनसे पहले कपिल देव 687 विकेट (448 पारी), जवागल श्रीनाथ 551 विकेट (348 पारी), जाहीर खान 597 (373 पारी) मोहम्मद शमी 448 विकेट (245 पारी) और ईशांत शर्मा 434 विकेट (280 पारी) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

इस टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए, जिसमें अश्विन ने शतक जड़ा. जबकि जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. बांग्लादेश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हसन महमूद रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए. भारत अब दूसरी पारी में बैटिंग कर रहा है, जहां उसने दूसरे दिन स्टम्प तक तीन विकेट पर 81 रन बना लिए थे. भारत की कुल लीड 308 रनों की हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम साबित होंगे बुमराह

भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह से हमेशा विकेट्स की उम्मीदें रहती हैं और वे उम्मीदों पर खरे भी उतरते हैं. बुमराह की फॉर्म भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आगामी मैचों में भी वे भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहने वाले हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में 9 और मुकाबले खेलने हैं, जिनमें 1 बांग्लादेश के खिलाफ और 3 न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हैं.

इसके बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां बुमराह का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. बुमराह ने अब तक 37 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में 2.76 की इकॉनमी से 161 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए. उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट रहा है, जबकि एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/86 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement