IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले पिच को लेकर बवाल... टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिला टर्निंग ट्रैक! जानें पूरा मामला

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट से पहले ही कुछ विवाद देखने को मिले हैं. पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था. अब नया बवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

Advertisement
Team India trained on a used pitch (Courtesy: Getty/India Today Photo) Team India trained on a used pitch (Courtesy: Getty/India Today Photo)

aajtak.in

  • मेलबर्न ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच सुबह 5 बजे से होगा.

Advertisement

मेलबर्न टेस्ट से पहले एक और विवाद...

मेलबर्न टेस्ट से पहले कुछ विवाद भी देखने को मिले हैं. पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था. अब नया बवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर है. दरअसल शनिवार (21 दिसंबर) और रविवार (22 दिसंबर) को भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए जो पिचें मिली थीं, वो यूज की गई पिचें थीं और एक तरह से टर्निंग ट्रैक थीं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस के लिए नई पिचें मुहैया कराई गईं.

यह भी पढ़ें: कोहली-सिराज के बाद जडेजा... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, चौथे टेस्ट से पहले गर्माया माहौल

भारतीय टीम को जो प्रैक्टिस पिच मिली थीं, उससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिली. जब गेंदबाजों ने गेंदों को शॉर्ट रखना चाहा तो वो केवल कमर के बराबर उछलीं. यही नहीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की एक गेंद तो अप्रत्याशित रूप से नीचे रही और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर लगी. अच्छी बात यह रही कि इंजरी गंभीर नहीं थी और रोहित फिर से प्रैक्टिस करने उतरे.

Advertisement

रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर रविवार (22 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने अपडेट दिया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने प्रैक्टिस पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए. आकाश दीप ने कहा था कि ये प्रैक्टिस पिच शायद व्हाइट बॉल मैच की तैयारी के लिए थीं. आकाश दीप ने कहा था, 'नेट्स में हमें लगातार गेंदों का सामना करना रहता है. मुझे लगता है कि प्रैक्टिस पिच व्हाइट बॉल के लिए बनी थी, इसलिए गेंद थोड़ी नीची रह रही थी. रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.'

भारतीय टीम ने ऐसी पिच पर किया अभ्यास, फोटो: India Today

MCG के क्यूरेटर को देनी पड़ी सफाई

उधर सोमवार (23 दिसंबर) को जब मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस करने उतरीं, तो उसे अभ्यास के लिए फ्रेश पिच मिलीं. इस पिच से कंगारू तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिल रहा था. ऐसे में अब मेजबानों के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

मैट पेज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर वे टेस्ट मैच शुरू होने से तीन दिन पहले ही नई अभ्यास पिचें उपलब्ध कराते हैं. चूंकि अब मैच में तीन दिन से कम का समय है इसलिए ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच प्रैक्टिस के लिए मिली. अगर भारतीय टीम आज (23 दिसंबर) प्रैक्टिस कर रही होती तो उन्हें भी ताजा पिचें मिलतीं. हमें भारतीय टीम का शेड्यूल काफी पहले मिल गया था. लेकिन हम आमतौर पर मैच से तीन दिन पहले मैच के अनुकूल विकेट देते हैं. यह सभी टीमों के लिए लागू है.' 

Advertisement

यह बताया जाता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए पिचों के दो सेट उपलब्ध हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताजातरीन पिच पर प्रैक्टिस शुरू करने के लिए सोमवार तक का इंतजार किया. अगर टीमों को काफी पहले ही नई पिच उपलब्ध करा दी जाती हैं तो टेस्ट मैच के नजदीक आते-आते उनके खराब होने की संभावना रहती है.

इसे रोकने के लिए ग्राउंड स्टाफ आमतौर पर खेल शुरू होने से तीन दिन पहले नई ट्रेनिंग पिचें मुहैया कराते हैं. अब देखना होगा कि भारतीय टीम जब 24 दिसंबर (मंगलवार) को फिर से अभ्यास के लिए उतरेगी है तो उसे कैसी पिच मिलती है. भारतीय टीम ने लगातार दो दिन के प्रैक्टिस के बाद सोमवार (23 दिसंबर) को ब्रेक लिया और अभ्यास के लिए नहीं उतरी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली नई पिच, फोटो: India Today

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Advertisement

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement