आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. साउथ अफ्रीका ने 125 रनों से जीत हासिल करके फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम (पुरुष या महिला) वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 320 रनों का लक्ष्य रखा था. कप्तान लौरा ने 169 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में उतरी 194 के स्कोर पर ही सिमट गई.
वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाना है. साउथ अफ्रीका अब फाइनल में है. दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत इसलिए अहम थी क्योंकि इस टूर्नामेंट में पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब साउथ अफ्रीका केवल 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी और इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका एक अलग रंग में दिखी.
यह भी पढ़ें: WC Semi Final: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने खेली 169 रनों की तूफानी पारी, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
ऐसी रही साउथ अफ्रीका की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद शानदार रही. पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद साउथ अफ्रीका को दो झटके जल्दी जल्दी लगे लेकिन एक छोर पर कप्तान लौरा वोल्वार्ट टिकीं रहीं. उन्होंने 143 गेंद में 169 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके दम पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 320 रनों का लक्ष्य रखा था.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखरी
इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके लगे. इसके बाद इंग्लैंड संभल नहीं सका. कप्तान नैट स्कीवर-ब्रंट और एमी जोन्स ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड की पारी 194 पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से मरिजान कैप ने 5 विकेट झटके. कैप ने 7 ओवर में 3 मेडन फेंके और केवल 20 रन खर्च करके 5 विकेट लिए.
वर्ल्ड कप में कैसा रहा है प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने अबतक 8 मैच खेले हैं. इसमें 5 में उसे जीत मिली है, जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 8 में से 2 मैच हारे हैं और 6 में जीत हासिल की है. बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा.
इंग्लैंड XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमॉन्ट, हीदर नाइट, नैट स्कीवर-ब्रंट (कप्तान), डैनी वायट-हॉज, सोफिया डंकली, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
दक्षिण अफ्रीका XI: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सने लूस, एनरी डर्कसन, मरिजान कैप, एनेके बॉश, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादीन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको मलाबा
aajtak.in