T20 World Cup INDIA vs ENG Semi-final: जब संदीप पाटिल ने 39 साल पहले अंग्रेजों को मजा चखाया था, अब सूर्या की बारी!

टी20 वर्ल्ड कप अब नॉकआउट दौर में पहुंच चुका है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी. 39 साल पहले भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इसी इंग्लिश टीम को मात देकर फाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisement
Sandeep Patil and Suryakumar Yadav (Getty) Sandeep Patil and Suryakumar Yadav (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

T20 WC- All eyes on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने से महज दो जीत दूर है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम के लिए  इतिहास दोहराने का मौका है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था, तब महेंद्र सिंह धोनी की 'यंग ब्रिगेड' ने चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. अब इस खिताबी सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी रोहित ब्रिगेड पर है. एडिलेड में 10 नवंबर को भारतीय टीम सेमीफाइनल से इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.  

Advertisement

भारतीय टीम को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए इंग्लैंड की बाधा पार करनी होगी. वर्ल्ड कप इतिहास के पन्ने खंगालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक दो बार सेमीफाइनल की जंग (वनडे वर्ल्ड कप) हो चुकी है. इसी इंग्लैंड को मात देकर भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और लगातार दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को मात देकर लॉर्ड्स में भारत का परचम लहराया था. एक बार फिर यानी ठीक चार साल बाद 1987 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड आमने-सामने हुए थे, पर इस बार अंग्रेजों ने तत्कालीन बंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के सफर को रोक दिया था. 

1. 1983 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड 

1983 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी और नंबर-2 पर रहते हुए ग्रुप-A के टॉप पर रहने वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने की योग्यता हासिल कर ली थी.  भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 213 रनों पर (60 ओवरों में) रोक लिया था.

Advertisement

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को 50 रनों तक दो झटके लग चुके थे, पर मोहिंदर अमरनाथ (46 रन), यशपाल शर्मा (61 रन) और संदीप पाटिल (नाबाद 51 रन, 32 गेंदों पर) की पारियां मैनचेस्टर में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़ीं. पाटिल की आक्रामक पारी के आगे इंग्लिश बॉलरों की एक न चली. 6 विकेट से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया. यानी भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन जारी रहा और उसने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. 

संदीप पाटिल (WC1983, Getty)

अब 39 साल बाद सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जोरदार बल्लेबाजी से अंग्रेजों को चित कर भारत को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. तूफानी फॉर्म में चल रहे सूर्या अब तक 5 मैचों में 75.00 की औसत से 225 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा.

2. 1987 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड

इसे संयोग ही कहा जाएगा कि भारतीय टीम ने 1987 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेला. तब ग्रुप-A में भारतीय टीम ने शीर्ष पर रहते हुए इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेला था. इस बार भारत ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. 50 ओवरों के इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने धुरंधर सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच (115 रन) के शतक और कप्तान माइक गेटिंग (56 रन) के अर्धशतक की बदौलत वानखेड़े की पिच पर निर्धारित ओवरों में 254/6 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. 

Advertisement
ग्राहम गूच (WC 1987, Getty)

भारतीय टीम को शुरुआती झटका सुनील गावस्कर के रूप में लगा. वह एक चौका लगाकर फिलिप डेफ्रीटस की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. भारतीय प्रशंसक हैरान रह गए. इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज टीम को संभाल नहीं पाए. मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 रन) की अर्घशतकीय पारी नाकाफी साबित हुई और पूरी टीम 45.3 ओवरों में 219 रनों पर सिमट गई. कपिल देव की कप्तानी वाली टीम को लगातार दूसरा फाइनल खेलने का सपना टूट गया. इंग्लैंड फाइनल में पहुंची पर उसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1987 में आज ही के दिन (8 नवंबर) 7 रनों से मात मिली थी. ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था.  

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड, कौन है आगे..? 

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं. भारत ने 2 में बाजी मारी है. टीम इंडिया ने डरबन में खेले गए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को 18 रनों से हराया. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 3 रनों से मात दी. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पहली जीत 2012 में मिली, जब कोलंबो में उसने भारतीय टीम को 90 रनों से हराया था. 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 80 रनों पर ढेर हो गई थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement