ICC Rankings: ICC की T20 रैंकिंग में बाबर आजम का जलवा, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद आईसीसी ने पुरुषों की टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी की नवीनतम टी20 रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

Advertisement
Babar Azam (Getty) Babar Azam (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर टॉप पर बरकरार 
  • टॉप-5 मेंं एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं

टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद आईसीसी ने पुरुषों की टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी की नवीनतम टी20 रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले एडम जाम्पा गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

हैरत की बात यह है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजों, गेंदबाजों या ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप-5 मेंं नहीं है.बल्लेबाजी में ओपनर केएल राहुल एक पायदान लुढ़ककर छठे स्थान पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली आठवें स्थान पर बने हुए हैं. गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 में भी नहीं है.

Advertisement

अबु धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 46 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत वह तीन स्थान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 50 गेंदों पर नाबाद 77 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बनाने वाले मिचेल मार्श की रैंकिंग में बड़ा इजाफा हुआ है.

मार्श अब बल्लेबाजी रैंकिंग में छह स्थान उठकर संयुक्त-13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर सेमीफाइनल में पाक के खिलाफ 49 और फाइनल में 53 रनों की बदौलत आठ स्थान ऊपर उठकर 33 वें स्थान पर आ गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर एडम जाम्पा ने दो पायदान उठकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. अब कलाई के ही स्पिनर्स आदिल राशिद और राशिद खान क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. जाम्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 1/26 और सेमीफाइनल में 1/22 के आंकड़े दर्ज किए थे. जाम्पा 13 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Advertisement

जाम्पा के हमवतन जोश हेजलवुड ने भी ऑस्ट्रेलिया के सफल टी20 विश्व कप अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फाइनल मुकाबले के दिन हेजलवुड ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके. वह 11 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे. हेजलवुड अब गेंदबाजी रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर आ गए हैं.

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में थोड़ा बदलाव हुआ है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन सात स्थान चढ़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement