Ind vs Pak World Cup: वर्ल्ड कप में इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, सामने आया टीम इंडिया का शेड्यूल!

वनडे वल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारतीय जमीन पर खेला जाना है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो यह 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा.

Advertisement
Babar Azam and Rohit Sharma Babar Azam and Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

आईसीसी ODI वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारतीय जमीन पर खेला जाना है. अब वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की ओर से जल्द ही शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल भेज दिया गया है और उसपर सभी देशों से फीडबैक ले लिया गया है.

भारत-पाकिस्तान का इस दिन होगा मैच

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में गत चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

अन्य बड़े मैचों में 29 अक्टूबर को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, 4 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और 1 नवंबर को पुणे में न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका  आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले 9 शहरों में खेलेगी. वहीं पाकिस्तानी टीम के ग्रुप स्टेज के मैच पांच वेन्यू पर आयोजित होंगे.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर, बेंगलुरु

पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
15 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता

Advertisement

इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं बाकी की दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में इस महीने शुरू होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं.

19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच

2019 के ओडीआई वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेगी. यानी ग्रुप स्टेज  की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी. ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल मुकाबला 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, जो टूर्नामेंट के शुरुआती गेम की भी मेजबानी करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement