भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है. दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के अंदर मौजूद फैंस और टीवी पर मैच देखने वाले करोड़ों दर्शकों को एक ऐसा दृश्य दिखाने के लिए तैयार है, जो इससे पहले आईसीसी इवेंट्स में कभी नहीं देखा गया.
बीसीसीआई ने एक के बाद एक होने वाले शानदार आयोजनों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि फाइनल में दर्शकों को एयरशो, लाइड एंड साउंड शो, ड्रोन शो, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, फायरवर्क्स देखने को मिलेगा. भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम द्वारा एयर सैल्यूट, प्रीतम का लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस, सभी विश्व कप विजेता कप्तानों की परेड ऑफ चैंपियंस, लेजर शो और विश्व चैंपियन की ताजपोशी के दौरान एरियल 'चैंपियंस' बोर्ड- दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाला होगा. फाइनल के दौरान होने वाले आयोजनों का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है...
दोपहर 12:30 बजे: सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम का 10 मिनट तक 'एयर सैल्यूट'
फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले सूर्यकिरण टीम के प्लेन अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए एयर सैल्यूट देंगे. सूर्यकिरण विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल फॉर्मेशन में एयर सैल्यूट देते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरेंगे. 'न्यू इंडिया' को ट्रिब्यूट देने वाले इस एयर शो के साथ म्यूजिक का कॉम्बिनेशन भी होगा.
शाम 5:30 बजे: परेड ऑफ चैंपियंस
'परेड ऑफ चैंपियंस' में अब तक के सभी विश्व कप विजेता कप्तान शामिल होंगे. खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने बड़ी स्क्रीन पर विश्व कप ट्रॉफी के समय के साथ लगातार बदलते स्वरूपों का प्रदर्शन होगा. इसके साथ-साथ अब तक खेले गए सभी वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबलों के महत्वपूर्ण क्षणों को स्टेडियम में लगी लार्ज स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
मशहूर कम्पोजर प्रीतम 500 से अधिक डांसर्स के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इसके बाद 2023 क्रिकेट विश्व कप के थीम सॉन्ग 'दिल जश्न जश्न बोले...' पर लाइव परफॉर्मेंस होगा. प्रीतम और दूसरे सिंगर्स झाकियों के साथ मैदान के चारों ओर 360 चक्कर लगाएंगे. 'दिल जश्न बोले...' के अलावा 'देवा देवा', 'केसरिया', 'लहरा दो', 'जीतेगा जीतेगा' और 'दंगल' जैसे गानों पर परफॉर्मेंस होगा.
रात 8:30 बजे: दूसरी पारी में सेकेंड ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान 90 सेकंड का लेजर एंड लाइट शो
दूसरी पारी के सेकेंड ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान, अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेजर एंड लाइट शो का आयोजन होगा. स्टेडियम की छत को कैनवास के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
करीब 1200 ड्रोन आसमान में बनाएंगे 'चैंपियंस बोर्ड', बेहतरीन फायरवर्क्स का प्रदर्शन होगा
फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद विश्व चैंपियन की ताजपोशी होगी. इस दौरान करीब 1200 ड्रोन आसमान में 'चैंपियंस बोर्ड' बनाएंगे. इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी आतिशबाजी प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा फायरवर्क्स का प्रदर्शन किया जाएगा.
aajtak.in