ICC ODI Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ बंपर जीत का फायदा, रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में 10 विकेट से हराया. इस जीत का असर रैंकिंग में देखने को मिला है, टीम इंडिया ने रैंकिंग में वनडे रेटिंग्स में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
India Vs England ODI Match India Vs England ODI Match

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीता भारत
  • जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा मैच में छाए

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. 

वनडे रैंकिंग में अब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉप पर और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर बनी हुई है. 

12 जुलाई को अपडेट हुई ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया की 108 रेटिंग्स हैं, जबकि पाकिस्तान की 106 रेटिंग्स हो गई हैं. 

Advertisement


मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 110 रन ही बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके.

भारत ने 111 रनों का टारगेट 19वें ओवर में ही पा लिया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन भी शामिल हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी हुई जो दोनों के बीच हुई 18वीं शतकीय साझेदारी थी. 

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़
•    पहला वनडे- भारत 10 विकेट से जीता
•    दूसरा वनडे- 14 जुलाई
•    तीसरा वनडे- 17 जुलाई
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement