इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है.
वनडे रैंकिंग में अब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉप पर और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
12 जुलाई को अपडेट हुई ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया की 108 रेटिंग्स हैं, जबकि पाकिस्तान की 106 रेटिंग्स हो गई हैं.
मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 110 रन ही बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके.
भारत ने 111 रनों का टारगेट 19वें ओवर में ही पा लिया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन भी शामिल हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी हुई जो दोनों के बीच हुई 18वीं शतकीय साझेदारी थी.
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़
• पहला वनडे- भारत 10 विकेट से जीता
• दूसरा वनडे- 14 जुलाई
• तीसरा वनडे- 17 जुलाई
aajtak.in