New Rules in Cricket: 34 ओवर के बाद एक गेंद, 5 बैकअप प्लेयर... क्रिकेट में बदलने जा रहे ये नियम, ICC की हरी झंडी

वनडे इंटरनेशनल में फिलहाल दोनों छोरों से दो नई गेंदें इस्तेमाल होती हैं. लेकिन अब नए नियम के मुताबिक एक पारी में पहले 34 ओवर तक दोनों गेंदें चलेंगी. फिर 35वें ओवर से सिर्फ एक गेंद दोनों एंड से यूज की जाएंगी.

Advertisement
Team India (Photo-Getty Images) Team India (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्लेइंग-11 कंडीशन्स में कुछ बदलाव करने जा रही है. आईसीसी ने अपने मेम्बर्स को भेजे गए एक संदेश में कहा कि संशोधित प्लेइंग-कंडीशन्स टेस्ट मैचों में जून से और व्हाइट बॉल क्रिकेट में जुलाई से लागू होंगे. प्लेइंग-11 कंडीशन्स में सबसे बड़ा बदलाव वनडे इंटरनेशनल (ODI) में होने जा रहा है.

♦ फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में दोनों छोरों से दो नई गेंदें इस्तेमाल होती हैं. लेकिन अब नए नियम के मुताबिक एक पारी में पहले 34 ओवर तक दोनों गेंदें चलेंगी. फिर 35वें ओवर से सिर्फ एक गेंद पारी के अंत तक दोनों एंड से यूज की जाएंगी. 34 ओवर पूरे होने के बाद और 35 ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम उन दो गेंदों में से एक का चयन करेगी. बारिश या अन्य वजहों से प्रभावित मैच यदि 25 ओवर या उससे कम का होता है, तो एक ही गेंद का प्रयोग होगा. जो गेंद 34 ओवर के बाद इस्तेमाल नहीं होगी, वह बैकअप के तौर पर रखी जाएगी.

Advertisement

♦ अब हर टीम को मैच से पहले कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए 5 बैकअप खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे. इसमें 1 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर, 1 तेज गेंदबाज, 1 स्पिनर, 1 ऑलराउंडर शामिल होगा. अगर रिप्लेस किया गया खिलाड़ी भी चोटिल हो जाता है, तो मैच रेफरी नया विकल्प चुन सकता है.

♦ बाउंड्री लाइन पर कैच और डीआरएस (Decision Review System) के नियमों में थोड़ा बदलाव होगा, पर उसका विवरण बाद में दिया जाएगा.

शुरुआत में ये समझा गया था कि प्रस्तावित बदलावों को एक वर्किंग ग्रुप के पास भेजा जाएगा, लेकिन अब यह पता चलता कि आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने संशोधनों को मंजूरी दे दी है. एक वर्किंग ग्रुप जल्द बनाया जाएगा, जो यह तय करेगा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप टी20, 50 ओवर या हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाना चाहिए या नहीं. सिंगापुर में 17-20 जुलाई को होने वाले वार्षिक सम्मेलन से पहले वर्किंग ग्रुप के गठन की उम्मीद है.

Advertisement

पुराने नियम से खेला जाएगा आगामी WTC फाइनल

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल पुराने नियम से ही खेला जाएगा. यह फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. टेस्ट क्रिकेट में नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले चक्र (2025-27) से प्रभावी होंगे. वास्तव में नए नियम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में 17 जून से होने वाले पहले टेस्ट के जरिए लागू होंगे.

वनडे इंटरनेशनल में नए नियम 2 जुलाई से लागू होंगे. बता दें कि 2 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. वहीं 10 जुलाई से टी20I नए नियमों के साथ खेले जाएंगे. 10 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आयोजित होना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement