ICC FTP Team India Matches: ICC ने जारी किया 2027 तक का शेड्यूल, टीम इंडिया खेलेगी बंपर मुकाबले, देखें लिस्ट

आईसीसी ने 2027 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है और इसमें भारतीय टीम के लिए बहुत मैच शामिल हैं. टीम इंडिया 2027 तक 138 द्विपक्षीय मैच खेलेगी, जबकि आईसीसी इवेंट्स की संख्या अलग है. इस बार आईसीसी द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें टेस्ट, टी-20 और वनडे मैचों की संख्या बहुत ज्यादा है.

Advertisement
ICC Future Tours Program (File Pic: Getty) ICC Future Tours Program (File Pic: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने फ्यूचर प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है और इस बार इंटरनेशनल मैच की भरमार है. साल 2023 से 2027 तक के लिए जारी किए गए प्लान में भारतीय टीम 138 द्विपक्षीय मैच खेलेगी, जबकि इनके अलावा आईसीसी इवेंट्स के मैच भी शामिल हैं.

आईसीसी द्वारा जारी फ्यूचर प्लान में 12 स्थाई देशों के मैचों का ऐलान हुआ है. 2023 से लेकर 2027 तक कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इनमें 173 टेस्ट मैच, 281 वनडे मैच और 323 टी-20 मैच शामिल हैं. 2022 तक खत्म होने वाली साइकल में कुल 694 मैच खेले गए थे.

ऐसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल

अगर टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो भारत इस पूरी टाइमलाइन में 38 टेस्ट मैच, 39 वनडे और 61 टी-20 मैच खेलेगी. साफ है कि टीम इंडिया का फुल फोकस टी-20 क्रिकेट खेलने पर है, जबकि वनडे में सबसे अधिक मुकाबले त्रिकोणीय श्रृंखला के होंगे. खास बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होती है, अब उसमें 4 की बजाय 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया इस शेड्यूल के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-5 टेस्ट की सीरीज़ खेलेगी, जबकि टी-20 सीरीज़ भी होगी.

Advertisement

यहां क्लिक कर पूरी लिस्ट देखें

साल 2023-2027 के बीच भारतीय टीम के बड़े दौरों में जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज़ का टूर शामिल है. यहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 2 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं. जनवरी-मार्च 2024 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की होम सीरीज़ खेलनी है. 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया चार मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत आ रही है, लेकिन इसके बाद 2024-25 में जब भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. सितंबर 2024 में बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट की सीरीज़ खेलने भारत आएगी. 

जिम्बाब्वे सीरीज़ को मिला लें तो साल 2023 के 50 ओवर वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को कुल 27 वनडे मैच खेलने हैं. इसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की सीरीज़, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की घरेलू सीरीज़, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज है. 

इस बार हो रहे हैं ज्यादा मैच

अगर आईसीसी का फुल शेड्यूल देखें तो 2019-23 के शेड्यूल के मुकाबले इस बार काफी ज्यादा मैच हैं. 2019-23 के बीच 151 टेस्ट, 241 वनडे और 301 टी-20 खेले गए हैं. जबकि 2023-27 के बीच 173 टेस्ट, 281 वनडे और 326 टी-20 मैच खेले जाएंगे. इन सभी में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025, 2027 भी शामिल हैं.

अगर टीमों के हिसाब से देखें तो 2023-27 के बीच बांग्लादेश सबसे ज्यादा मैच खेलेगी जो 150 होंगे, उसके बाद वेस्टइंडीज़ (147), इंग्लैंड (142), भारत (141), न्यूजीलैंड (135), ऑस्ट्रेलिया (132) मैच खेलेंगी. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (43), ऑस्ट्रेलिया (40) और भारत (38) मैच खेल रही हैं. वनडे में बांग्लादेश (59), श्रीलंका (52) और आयरलैंड (51) जैसी टीमें टॉप पर हैं, भारत 42 वनडे खेलेगा. टी-20 में वेस्टइंडीज़ (73), भारत (61) और बांग्लादेश (57) टी-20 मैच खेलेंगे और यही तीनों टॉप पर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement