ICC Awards: सूर्यकुमार यादव का नहीं कोई तोड़... ICC ने दिया बड़ा सम्मान, बने T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. आईसीसी द्वारा बुधवार को इसका ऐलान किया गया, पिछले साल सूर्या ने ही टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए थे.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव (Getty) सूर्यकुमार यादव (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है. आईसीसी द्वारा बुधवार को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया है, इस अवॉर्ड को सूर्यकुमार यादव ने जीता है. पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को यह बड़ा सम्मान मिला है. 

सूर्यकुमार यादव ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मात दी है. सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं, साथ ही अब वह टी-20 फॉर्मेट के क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने हैं. 

Advertisement

पूरे साल छाए रहे थे सूर्यकुमार यादव

साल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए थे, जो करीब 47 की औसत से आए थे. इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था. जो किसी भी प्लेयर से कहीं ज्यादा था. सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने थे. 

साल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम रहा था, उन्होंने इस दौरान 68 छक्के जड़े थे. किसी भी प्लेयर द्वारा टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के थे. सूर्या ने कई मैच में अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए पूरा गेम ही पलट दिया. 

सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी-20 रिकॉर्ड

Advertisement

45 मैच, 43 पारी
1578 रन, 46.41 औसत
180.34 स्ट्राइक रेट, 3 शतक
142 चौके, 92 छक्के

टी-20 में सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
•    117 बनाम इंग्लैंड, 2022
•    112* बनाम श्रीलंका, 2023
•    111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022

टी-20 फॉर्मेट में छाए हिन्दुस्तानी

आईसीसी ने हाल ही में टी-20 टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया था, जिसमें भारत की ओर से तीन खिलाड़ी शामिल थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इस टीम का हिस्सा थे. बता दें टीम इंडिया की इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम है. बीते दिन न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बन गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement