Geoff Allardice, ICC CEO: ज्योफ एलार्डिस बने ICC के नए CEO, घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके हैं जलवा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ज्योफ एलार्डिस को आईसीसी का स्थायी सीईओ नियुक्त किया है. एलार्डिस पिछले आठ महीनों से भी ज्यादा समय से अंतरिम सीईओ के पद पर कार्यरत थे.

Advertisement
Geoff Allardice (getty) Geoff Allardice (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • एलार्डिस को ICC का स्थायी सीईओ बनाया गया 
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं एलार्डिस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ज्योफ एलार्डिस को आईसीसी का स्थायी सीईओ नियुक्त किया है. एलार्डिस पिछले आठ महीनों से भी ज्यादा समय से अंतरिम सीईओ के पद पर कार्यरत थे. हालिया टी20 वर्ल्ड कप के शानदार आयोजन में एलार्डिस की अहम भूमिका रही थी, जिसके चलते उनकी स्थायी नियुक्ति कर दी गई है.

एलार्डिस ने इसे लेकर कहा, 'आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्त होना बड़े सौभाग्य की बात है. मैं खेल का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए ग्रेग और आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विकास के एक रोमांचक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं.'

Advertisement

एलार्डिस ने कहा, 'मेरा निरंतर ध्यान खेल के लिए सही काम करने और दीर्घकालिक सफलता एवं स्थिरता प्रदान करने के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करने पर होगा. मैं पिछले आठ महीनों में अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए आईसीसी स्टाफ का भी धन्यवाद करना चाहता हूं और मैं इस तरह की प्रतिभावान टीम के साथ क्रिकेट की सेवा जारी रखना चाहता हूं.'

वहीं आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने एलार्डिस की स्थायी नियुक्ति पर खुशी जताई है. मुझे खुशी है कि ज्योफ एलार्डिस पूर्णकालिक तौर पर आईसीसी सीईओ की भूमिका निभाने के लिए सहमत हुए हैं. बार्कले ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर एलार्डिस की तारीफ की.

बार्कले ने कहा, 'ज्योफ को वैश्विक क्रिकेट और उसके हितधारकों की बेहतरीन समझ है. उन्होंने लगातार दिखाया है किया है कि वह अगले दशक के लिए खेल को आकार देने के वास्ते हमारे सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए सही व्यक्ति है.'

Advertisement

54‌ साल के एलार्डिस प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं. एलार्डिस ने कुल 14 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 32.89 की औसत से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं चार लिस्ट-ए मुकाबलों में एलार्डिस के नाम कुल 40 रन दर्ज हैं. एलार्डिस आठ सालों तक आइसीसी क्रिकेट के महाप्रबंधक रहे हैैं. इसके साथ ही वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के भी महाप्रबंधक का पद संभाल चुके हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement