West Indies ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए विंडीज अब भी कर सकती है क्वालिफाई? जानें पूरा समीकरण

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली है. आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. क्वालिफायर टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
West Indies Cricket Team (@Getty Images) West Indies Cricket Team (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम भी भाग ले रही है. क्वालिफाइंग टू्र्नामेंट में वेस्टइंडीज की हालत नाजुक है और वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है. अगर वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कैरेबियन क्रिकेट के लिए काफी शर्मिंदगी भरा होगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम ने क्वालिफायर टूर्नामेंट के दौरान लीग स्टेज में यूएसए और नेपाल को तो हरा दिया, लेकिन उसे जिम्बाब्वे और नीदलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दो हार के बावजूद विंडीज की टीम सुपर सिक्स में पहुंचने में कामयाब रही. आपको बता दें कि ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई है, वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को सुपर-6 के लिए क्वालिफाई किया. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.

बगैर अंक के सुपर-6 में पहुंचा है विंडीज

हालांकि सुपर-सिक्स को लेकर भी पेंच है. चूंकि जिम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंची है. वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा है. वहीं दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई है. विंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई है, इसके बावजूद वह अब भी टॉप-2 में फिनिश करके वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है.

Advertisement

सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति
1. श्रीलंका- 2 मैच, 4 अंक, नेट रनरेट (+2.698)    
2. जिम्बाब्वे- 2 मैच, 4 अंक, नेट रनरेट (+0.982)
3. स्कॉटलैंड- 2 मैच, 2 अंक,  नेट रनरेट (-0.060)    
4. नीदरलैंड- 2 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.739)
5. वेस्टइंडीज- 2 मैच, 0 अंक, नेट-रनरेट (-0.350)    
6. ओमान- 2 मैच, 0 अंक, नेट-रनरेट (-3.042)

वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए विंडीज को बाकी के तीनों मैचों में जीत हासिल करने के साथ-साथ बाकी परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. सबसे पहले विंडीज को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे दोनों ही कम से कम दो मैच हार जाए. यदि श्रीलंका और जिम्बाब्वे दो-दो मैच जीतते हैं, तो वे आठ-आठ अंक लेकर आराम से क्वालिफाई कर लेंगे. विंडीज की टीम अपने तीनों मैच जीतकर छह अंकों तक ही पहुंच सकती है.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज, 9 अलग-अलग शहरों में लीग मैच, ऐसे में कैसे होगी तैयारी?

यदि जिम्बाब्वे की टीम अपने सभी सुपर सिक्स मैच हार जाती है, श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज से हार जाती है और अपने अन्य दो मैच जीत जाती है. वहीं ओमान को दो मैचों में जीत मिलती है और वह विंडीज से हार जाता है, जबकि स्कॉटलैंड और नीदरलैंड एक-एक मैच जीतते हैं, तो वेस्टइंडीज आराम से क्वालिफाई कर जाएगा. ऐसी स्थिति में श्रीलंका के आठ अंक, वेस्टइंडीज के छह और बाकी के चार-चार अंक होंगे.

Advertisement

यदि जिम्बाब्वे और विंडीज की टीमें अपने सभी मैच जीत जाती है और श्रीलंका को अपने तीन मैचों में हार मिलती है, तो जिम्बाब्वे और विंडीज टॉप-2 में रहकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं. अगर वेस्टइंडीज शनिवार को होने वाले मुकाबले में स्कॉटलैंड से हार जाता है, तो वे निश्चित रूप से बाहर हो जाएंगे.

सुपर-सिक्स मुकाबलों का शेड्यूल:
29 जून-जिम्बाब्वे बनाम ओमान, बुलावायो
30 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
1 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
2 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, बुलावायो
3 जुलाई- नीदरलैंड बनाम ओमान, हरारे
4 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, बुलावायो
5 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ओमान, हरारे
6 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच, हरारे


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement