IND vs ENG: गौतम गंभीर की सफाई के बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से छुट्टी... एजबेस्टन टेस्ट से पहले बड़ा फैसला

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में हर्षित राणा को जगह नहीं मिली थी, लेकिन लीड्स टेस्ट से पहले उनकी टीम में हुई एंट्री ने क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया. सीरीज से पहले उनके औसत प्रदर्शन को देखते हुए हैरान होना लाजिमी भी था.

Advertisement
Harshit Rana (Photo-Getty Images) Harshit Rana (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. अब अगला मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है.

Advertisement

दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षित राणा भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम नहीं आए हैं. लीड्स टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गंभीर ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किए जाने पर सफाई दी थी.

क्या कहा था गौतम गंभीर ने?

गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम में किसी खिलाड़ी को हल्की चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें कवर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि, संबंधित खिलाड़ी समय रहते ठीक हो गया, जिससे हर्षित राणा को बरकरार रखना अनावश्यक था. गंभीर ने हार के बाद कहा था, 'हर्षित राणा को लेकर मैं चीफ सेलेक्टर से चर्चा करूंगा. मामूली चोट के कारण उन्हें रोका गया था. अब सब ठीक है. मैं चर्चा करूंगा और फिर फैसला लिया जाएगा.'

Advertisement

हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन लीड्स टेस्ट से पहले उनकी टीम में हुई एंट्री ने क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया. सीरीज से पहले उनके औसत प्रदर्शन को देखते हुए हैरान होना लाजिमी भी था. हर्षित ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफॉ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था, फिर भी उन्हें अंशुल कम्बोज और मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई.

हर्षित राणा हेड कोच गौतम गंभीर के खास माने जाते हैं. गंभीर की कोचिंग में ही दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. उस दौरे पर हर्षित ने दो टेस्ट मैच खेलकर चार विकेट झटके थे. तब  पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी ऑफ कटर गेंद से ट्रेविस हेड को आउट करके सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि ऐसा लगता है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी में और सुधार करना होगा.

भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement