Harmanpreet Kaur Team India: हरमनप्रीत कौर के खिलाफ एक्शन के मूड में ICC, लग सकता है इतने मैचों का बैन

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ आईसीसी सख्त एक्शन लेने के मूड में दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत को आचार संहिता के लेवल-2 का उल्लंघन करने के लिए चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं. ऐसे में उन्हें दो मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है.

Advertisement
Harmanpreet Kaur (FILE Photo) Harmanpreet Kaur (FILE Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हाल ही में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. टी20 सीरीज में तो कोई विवाद देखने को नहीं मिला था, लेकिन ओडीआई सीरीज विवादों से भरपूर रही थी. दोनों टीमों के बीच टाई पर छूटे तीसरे वनडे मुकाबले में विवाद चरम पर पहुंच गया.

तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की. यही नहीं मुकाबले की समाप्ति के बाद हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी अंपायरों की जमकर आलोचना भी की. अब इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सख्त एक्शन के मूड में दिख रही है.

Advertisement

मिलेंगे 4 डिमेरिट अंक और लगेगा इतने मैचों का बैन

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत को आचार संहिता के लेवल-2 का उल्लंघन करने के लिए चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं. हरमनप्रीत को तीन डिमेरिट अंक स्टम्प पर बल्ला मारने के लिए और एक डिमेरिट अंक मैच अधिकारियों की आलोचना करने के लिए दिए जा सकते हैं. चार डिमेरिट अंक मिलने के चलते हरमनप्रीत पर दो मैचों का बैन लग सकता है. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल बीसीसीआई इस मामले पर आईसीसी से बात कर रहा है.

आईसीसी के नियमों के अनुसार जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उन्हें निलंबन अंकों में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर बैन लगा दिया जाता है. एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 मैचों से बैन करने के लिए दो डिमेरिट अंकों की जरूरत होती है. अगर हरमनप्रीत को निलंबित किया जाता है, तो यह निलंबन सितंबर-अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान लागू होगा. हरमनप्रीत लेवल-2 के तहत बैन झेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी.

Advertisement

क्या है आईसीसी के लेवल-2 का नियम?

आपको बता दें कि लेवल-2 का नियम खिलाड़ियों के मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है. अंपायर के फैसले को लेकर गंभीर असहमति जताना, मैच से संबंधित घटना या मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना करना, मैच उपकरणों को क्षति पहुंचाने की कोशिश करना, अंपायर या अधिकारी की तरह आक्रामक होकर गेंद फेंकना, गलत भाषा का इस्तेमाल आईसीसी के लेवल-2 का अपराध माना जाता है.

हरमन को 2017 में भी मिला था डिमेरिट अंक

हरमनप्रीत कौर यदि आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाई जाती है, तो वह वेदा कृष्णमूर्ति के खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगी. अबतक वेदा ही इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर रही हैं जो दो बार आचार संहिता के उल्लंघन करने का दोषी पाई गईं. हरमनप्रीत को इससे पहले 2017 के वर्ल्ड कप के दौरान डिमेरिट अंक मिला था. तब हरमन ने ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के दौरान गुस्से में अपना हेलमेट जमीन पर गिरा दिया था, जो लेवल-1 का अपराध माना गया. अबतक 29 महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement