Harmanpreet Kaur India vs Bangladesh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. यह सीरीज काफी रोमांचक और विवादों वाली भी रही है. सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता था. जबकि तीसरा वनडे मैच टाई रहा. इस तरह यह सीरीज भी बराबरी पर छूट गई.
मगर तीसरा वनडे मैच काफी विवादों वाला रहा, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को LBW आउट देना भी विवादास्पद ही रहा. इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की. अब इसको लेकर हरमन पर बड़ा जुर्माना लग सकता है.
हरमन की मिल सकते हैं 3 डीमैरिट पॉइंट
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैच अधिकारी ने बताया है कि हरमनप्रीत कौर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है. उन्होंने कहा कि यह नियमों के लेवल-2 का उल्लंघन है, जो मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है.
मैच अधिकारी ने कहा, 'मैदान पर जो घटना (स्टम्प पर बैट मारना) हुई, उसके लिए उन पर (हरमनप्रीत) मैच फीस का 50 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हरमन ने अंपायर पर कुछ आरोप लगाए थे. उसके लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा.'
मैच के बाद हरमनप्रीत ने की टिप्पणी
इतना ही नहीं, बल्कि हरमन को 3 डीमैरिट पॉइंट भी मिल सकते हैं. इसमें दो पॉइंट उनके मैदान पर किए गए व्यवहार को लेकर होंगे. जबकि उन्होंने मैच के बाद अंपायर पर जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए उन्हें एक डीमैरिट पॉइंट मिलेगा. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.
बताया गया है कि हरमन ने कुछ ऐसी टिप्पणियां भी की थीं, जिसके कारण बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना को ऑफिशियल फोटो सेशन के दौरान पीछे हटना पड़ा था.
हरमन को अंपायर ने दिया LBW आउट
दरअसल तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 225 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की बैटिंग शुरुआत खास नहीं रही थी, मगर टीम संभल गई थी. लेकिन 34वें ओवर में हरमनप्रीत के रूप में टीम को चौथा बड़ा झटका लगा था.
34वें ओवर की चौथी बॉल पर हरमनप्रीत ने नाहिदा अख्तर के गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह मिस कर गईं. ऐसे में बांग्लादेशी प्लेयर्स ने उनके खिलाफ LBW आउट की अपील, जिस पर अंपायर ने बगैर देरी किए उन्हें आउट करार दिया.
विकेट के बाद नहीं संभल सकी टीम इंडिया
इस दौरान हरमन कहती रही की गेंद बैट से लगी है, लेकिन अंपायर ने जल्दबाजी में आउट करार दिया. बड़ी बात ये है कि अंपायर ने हरमन के कैच होने तक का भी इंतजार नहीं किया. समझने वाली बात ये है कि उस बॉल पर हरमन कैच आउट हो सकती थीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें LBW आउट ही दे दिया. इतनी खराब अंपायरिंग से निराश हरमन ने बल्ले को स्टम्प पर दे मारा.
हरमन के आउट होते ही लगातार विकेट गिरने लगे और भारतीय टीम संभल नहीं सकी. भारतीय टीम भी आखिर में 225 रन बनाकर ऑलआउट हुई और यह मुकाबला टाई हो गया. मैच में 77 रन बनाने वाली हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद हरमन ने क्या कहा?
हरमनप्रीत ने कहा, 'उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. जैसी अंपायरिंग हुई उससे हम बहुत हैरान थे. अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से किस तरीके से निपटना है और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.'
aajtak.in