Ind vs NZ 1st T20: 'हमने काफी खराब...', न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद छलका हार्दिक पंड्या का दर्द

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड केे खिलाफ रांची टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते टीम इंडिया टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या का भी बयान सामने आया है. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग खराब रही.

Advertisement
हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या

aajtak.in

  • रांची,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना पड़ा. भारतीय टीम को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन 20 ओवर्स खेलकर भी 'मेन इन ब्लू' टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी (रविवार) को लखनऊ में खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी बात रखी. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग खराब रही और न्यूजीलैंड ने कुछ ज्यादा रन बना दिए. हार्दिक का मानना था कि विकेट भी स्पिनर्स के मददगार थी और गेंद काफी स्पिन हो रही थी. भारतीय कप्तान ने ऑलराउंड खेल दिखाने वाले वॉशिंगटन सुंदर की भी जमकर तारीफ की.

क्लिक करें- अर्शदीप का लास्ट ओवर, टॉप ऑर्डर फ्लॉप, पहले टी20 में ऐसे हारी टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन, न्यूजीलैंड ने इस विकेट पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला. असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन हुई और उछली, उसने हमें हैरत में डाल दिया. किसी तरह हमने मैच में वापसी करने में सफलता हासिल की. जबतक मैं और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, हम खेल में बने हुए थे.'

Advertisement

यह मैच न्यूजीलैंड बनाम वॉशिंगटन था: हार्दिक

हार्दिक ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रनों का था. हमने काफी खराब गेंदबाजी की और 20-25 रन ज्यादा दे दिए. यह एक युवा ग्रुप है और हम इस इससे सीखेंगे. सुंदर ने जिस तरह से गेंदबाजी की, बल्लेबाजीऔर फील्डिंग किया, इससे ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम वॉशिंगटन था. हमें किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है. अगर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऐसे ही खेलते हैं तो भारतीय टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'

ऐसा रहा पहला टी20 मुकाबला

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 177 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 52 और फिन एलेन ने 35 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

क्लिक करें- आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार होंगी केवल महिला अधिकारी, तीन भारतीय भी लिस्ट में

जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 155 रन ही जोड़ पाई. वॉशिंगटन सुंदर ने 28 बॉल का सामना करते हुए 50 रन बनाए, वहीं नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement