IPL: हार्दिक पंड्या कब उतरेंगे मैच में..? बॉलिंग कोच बॉन्ड ने दिया ये अपडेट

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी टीम भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.

Advertisement
Hardik Pandya (@BCCI) Hardik Pandya (@BCCI)

aajtak.in

  • अबु धाबी,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • IPL में लगातार दो मैचों में नहीं खेल पाए हार्दिक पंड्या
  • उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अवसर मिल सकता है

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी टीम भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.

पिछले साल पीठ के ऑपरेशन के बाद पंड्या ने बमुश्किल गेंदबाजी की है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार दो मैचों में नहीं खेल पाए. गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि यह ऑलराउंडर अच्छा अभ्यास कर रहा है. उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अवसर मिल सकता है.

Advertisement

बॉन्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘हार्दिक भी रोहित की तरह अच्छा अभ्यास कर रहे हैं. वह खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब है. हम भारतीय टीम की जरूरतों के साथ अपनी टीम की जरूरतों में भी संतुलन बिठा रहे हैं.’

मुंबई इंडियंस को गुरुवार को केकेआर से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे टूर्नामेंट की बहाली के बाद अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 20 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा था.

बॉन्ड ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी एक चीज बहुत अच्छी तरह से कर रही है. उसकी निगाह न सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीतने पर है, बल्कि वह इसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप को भी ध्यान में रखकर भी अपने खिलाड़ियों के कार्यभार के बीच संतुलन बना रही है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement