अब तक मैच में पंड्या ही छा रहे थे, आज तो पांडेजी भी छा गए!

इंदौर में पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा कर आउट हुए.

Advertisement
इंदौर वनडे में 5 विकेट से टीम इंडिया की जीत इंदौर वनडे में 5 विकेट से टीम इंडिया की जीत

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:51 AM IST

हर मैच का कोई हीरो होता है. जो अपने दम पर मैच छीनकर ले जाता है. लेकिन अगर हर मैच का हीरो एक ही चेहरा हो तो फिर उस टीम का क्या कहना. जी हां, बात हो रही है टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या की. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 मुकाबला, बल्ला गरजता है जरूर. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या के बल्ले से रन बरस रहे हैं.

Advertisement

इंदौर में पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा कर आउट हुए. बल्लेबाजी के दौरान पंड्या ने शानदार 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इस पारी के लिए पंड्या को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया. इस बीच इंदौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर पीटर हैंडसकॉब का सीमा पर कैच लपककर मनीष पांडे सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

VIDEO: मनीष पांडे के इस कैच से गूंज उठा पूरा होल्कर स्टेडियम

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंडसकॉब विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्हीं का कैच सीमा रेखा के ऊपर मनीष पांडे ने हवा में उछलकर अपने हाथों में ऐसा जकड़ा कि स्टेडियम में तालियां गूंजने लगीं. क्योंकि ये कैच पकड़ना आसान नहीं था. पांडे ने पहले हवा में उछल कर गेंद को जो सीमा रेखा के बाहर जा रही थी उसे हवा अंदर की तरफ उछाल दिया. जिसके बाद उन्होंने सीमा रेखा के बाहर कूदकर खुद को संभाला और फिर झट से अंदर आकर कैच लपक लिया. जिसने भी इस कमाल को देखा पांडे की तारीफ में पुल बांध दिए.

Advertisement

वहीं मनीष पांडे इंदौर के इस मैदान पर बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने पंड्या और धोनी के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे वक्त पर मनीष पांडे ने रन बनाए जब टीम को रुक कर खेलने की जरूरत थी और रन बनाने की थी. यूं कहें, मनीष पांडे ने आज के दिन को अच्छी तरह से भुनाया और बेशकीमती 32 गेंदों में 36 रन बनाकर आखिर तक आउट नहीं हुए. मनीष पांडे की इसे बल्लेबाजी से साफ हो गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो बल्ले से अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement