VIDEO: मनीष पांडे के इस कैच से गूंज उठा पूरा होल्कर स्टेडियम

इंदौर वनडे में बाउंड्री लाइन पर मनीष पांडे की मुस्तैदी उन्हें सुर्खियां दिला दीं.

Advertisement
मनीष पांडे ने लिया कैच मनीष पांडे ने लिया कैच

विश्व मोहन मिश्र

  • इंदौर,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

मौजूदा सीरीज के दो मुकाबलों में मनीष पांडे का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन इंदौर वनडे में बाउंड्री लाइन पर उनकी मुस्तैदी उन्हें सुर्खियां दिला दीं. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब का दर्शनीय कैच लपका.

48वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे. उस ओवर की पांचवीं गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने लॉन्ग ऑफ पर उठाकर मारा. ऐसा लगा कि वह गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर गिरेगी.

Advertisement

तभी मनीष पांडे ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका,  लेकिन उन्हें लगा कि वह बाउंड्री लाइन क्रॉस कर गए हैं. फिर क्या था, उन्होंने उस गेंद को वापस मैदान के अंदर उछाला और इस बीच खुद बाउंड्री के अंदर आकर एक बार फिर कैच लपक लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement