Shane Warne Birthday: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का आज (13 सितंबर) जन्म दिन है. यह लीजेंड आज हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन दुनियाभर से उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. इसी तरह सचिन तेंदुलकर भी वॉर्न को याद करते हुए भावुक हो गए.
दरअसल, शेन वॉर्न का पिछले साल 4 मार्च को हार्ट अटैक के चलते थाईलैंड में निधन हो गया था. 52 साल के वॉर्न के असामयिक निधन ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था.
वॉर्न का 20 मार्च को अंतिम संस्कार हुआ था. इस दौरान कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे थे. इनमें पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के अलावा एलन बॉर्डर, मार्क टेलर और मार्क वॉ जैसे कई लीजेंड शामिल रहे थे.
सचिन समेत कई लोगों ने वॉर्न को याद किया
सचिन ने लिखा, 'आपके जन्म दिन पर आप ही के बारे में सोच रहा था वॉर्नी!, बहुत जल्दी चले गए. आपके साथ मेरे कई यादगार पल रहे हैं. मैं इन्हें हमेशा संभालकर रखूंगा.' सचिन के अलावा भी दुनियाभर से कई चाहने वालों ने वॉर्न को याद किया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की ओर से भी ट्वीट किया गया. उन्होंने विश करते हुए लिखा कि हम आपको याद कर रहे हैं.
शेन वॉर्न ने 15 साल के क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 708 विकेट लिए. वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं. वॉर्न ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला था. उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL खिताब जिताया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली भी दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने कुल 339 इंटरनेशनल मैचों में 1001 विकेट लिए. वॉर्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिए हैं. वैसे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं, जिन्होंने 495 मैचों में 1347 विकेट लिए.
aajtak.in