Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. गुजरात की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बार फिर साई सुदर्शन टच में दिखे. साई सुदर्शन ने 82 रनों की आतिशी पारी खेली. 53 गेंदों में सुदर्शन ने 3 छक्के और 8 चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने 217 रन बनाए.
वहीं उनकी यह पारी मैच में एक्स फैक्टर भी बनी. इस वजह से गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया. राजस्थान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर्स में 159 रनों पर लुढ़क गई. इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है.
फुल पैसा वसूल खिलाड़ी हैं सुदर्शन
गुजरात की टीम ने 8.50 करोड़ की कीमत में साई सुदर्शन को इस सीजन के लिए रिटेन किया था. हर मुकाबले में वो शानदार दिखे हैं. आईपीएल में उन्होंने ऐसा कीर्तिमान रचा है जो क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन भी नहीं कर सके हैं. आईपीएल की शुरुआती 30 पारियों में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साई दूसरे नंबर पर आते हैं. उनसे आगे केवल शॉन मार्श ही हैं.
पहली 30 आईपीएल पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन
1338- शॉन मार्श (औसत: 53.52)
1307 - साई सुदर्शन (औसत: 48.40)
1141 - क्रिस गेल (औसत: 43.88)
1096 - केन विलियमसन (औसत: 43.84)
1082 - मैथ्यू हेडन (औसत: 38.64)
अहमदाबाद में कमाल के आंकड़े
साई सुदर्शन ने घरेलू मैदान अहमदाबाद में 15 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 822 रन बनाए हैं. औसत 156 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और एक शतक आया है.
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने गुजरात के कप्तान गिल को बोल्ड कर दिया. उस वक्त गुजरात का स्कोर 14 रन ही था. लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोश बटलर के बीच शानदार साझेदारी हुई. बटलर ने भी आतिशी बल्लेबाजी की. 10वें ओवर में बटलर का विकेट गिरा जब गुजरात का स्कोर 94 रन था. एक छोर पर साई सुदर्शन टिके रहे. साई सुदर्शन ने 82 रनों की आतिशी पारी खेली. शाहरुख खान ने भी 36 रन बनाए. इसके बाद राहुल तेवतिया ने एक छोटी नॉक खेली, जिसके दम पर गुजरात ने राजस्थान के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुराग रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेड़ोलिया, मनव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरु नूर बरार, करीम जनात.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, वानिंदु हसरंगा, यु्द्धवीर सिंह, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.
aajtak.in