Glenn Maxwell and Vini Raman: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस समय काफी सुर्खियों में हैं. मैक्सवेल अपनी भारतीय मूल की प्रेमिका विनी रमन के साथ 27 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. तमिल में छपे निमंत्रण कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मैक्सवेल की प्रक्रिया आई है.
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सप्ताह भर चलने वाले समारोह का निमंत्रण पत्र लीक होने के बाद वह अपनी शादी में सुरक्षा बढ़ाएंगे. मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि उनके जीवन का बड़ा पल अब थोड़ा अधिक तनावपूर्ण होगा क्योंकि दुनिया भर के तमिल भाषी मेलबर्न में शादी के समय और स्थान का विवरण जान चली चुकी है.
मैक्सवेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक पूर्व टीम मेट ने सूचित किया गया था कि उनकी शादी का कार्ड लीक हो गया है और इंटरनेट पर तमिल भाषा में छपे आमंत्रण कार्ड की कई प्रतियां वायरल हो रही हैं. शादी का कार्ड भारतीय अभिनेता कस्तूरी शंकर की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.
www.cricket.com.au से बातचीत में मैक्सवेल ने कहा, 'यह आदर्श नहीं था. हमें अब शादी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. यह एक निजी कार्यक्रम है और दुर्भाग्य से भारत में रिश्तेदार थोड़ा उत्साहित हो गए और कुछ दोस्तों को शेयर करने का फैसला किया. अगले मिनट, वहां पर हर पेपर में यह खबर फैल गई. मुझे बहुत सारे लोगों द्वारा टैग किया जा रहा है. यह एक झटका था, दो दिन काफी बिजी रहे हैं.'
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. उनके इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. मैक्सवेल ने 39 रनों की पारी में तीन चौके लगाए और दो गगनचुंबी छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर शेष रहते 122 रनों का आसान लक्ष्य पूरा किया. तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को उनकी शानदार गेंदबाजी ( तीन विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. टी20 विश्व कप विजेता कंगारू टीम अब कमजोर श्रीलंकाई टीम का 5-0 से सफाया करने की कोशिश करेगी. सीरीज के बाकी दो मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने हैं.
aajtak.in