'T20 में अब नंबर 4 पर ही खेलें कोहली...', मिशन World Cup के लिए गौतम गंभीर का सुझाव 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. अब टीम इंडिया ने उन कड़वी यादों को भुलाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की. बुधवार को जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने किवी टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • गौतम गंभीर का विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान 
  • कोहली को मौजूदा टी20 सीरीज से मिला है आराम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा  और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. अब टीम इंडिया ने उन कड़वी यादों को भुलाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की. बुधवार को जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी है. भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव ने अहम योगदान देते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement

इस मुकाबले की समाप्ति के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर का मानना है कि विराट कोहली के टी20 टीम में वापसी के बावजूद सूर्यकुमार यादव को तीसरे क्रम पर बैटिंग करनी चाहिए. वहीं, कोहली को चौथे पॉजिशन पर आना चाहिए.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सूर्यकुमार यादव के पास ढेर सारे विकल्प हैं. वह बहुत अच्छा स्पिन खेलते हैं. उनके पास सभी शॉट हैं, वह एक 360 डिग्री प्लेयर भी हैं. यही कारण है कि उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. जब विराट कोहली वापस आएंगे, तब भी मैं सूर्यकुमार को नंबर 3 पर और विराट को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं.'

विराट को निभाना होगा 'एंकर रोल'

गंभीर ने बताया, 'इससे भारत को मोमेंटम जारी रखने का विकल्प मिलता है क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल शीर्ष पर बहुत विस्फोटक हैं. नंबर 3 पर सूर्या आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह मोमेंटम को जारी रख सकते हैं. ऐसे में विराट नंबर चौथे नंबर पर एंकर का रोल निभा सकते हैं, शायद वैसे ही जैसे स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए करते हैं. अगर आप कुछ शुरुआती विकेट खो देते हैं, तो विराट उस मध्य क्रम को संभाल सकते हैं.'

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा, 'एक बार विराट टीम में आ जाते हैं, तब भी मैं सूर्या को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. क्योंकि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आपको और भी कई मैच जिताएंगे. अगर आप विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराते हैं, तो मध्यक्रम में शायद ही कोई अनुभव हो क्योंकि सूर्या, ऋषभ इसके बाद बैटिंग करने के लिए आएंगे. तो विराट को उस एंकर की भूमिका निभानी होगी और मध्य क्रम को साथ लाना होगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement