India vs Pakistan in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स को जिस महामुकाबले का इंतजार था, आज (2 सितंबर) वही मैच शुरू हो गया है. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में कई चौंकाने वाले बदलाव किए हैं. मगर उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर की एक बात पर ध्यान नहीं दिया. कप्तान रोहित ने एक और चौंकाने वाला फैसला किया है. जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. उन्होंने यह फैसला क्यों किया है, इसका खुलासा नहीं किया.
मैच से पहले गौतम गंभीर ने क्या कहा था?
जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज कमान संभाल रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले से ठीक पहले गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि इस मुकाबले में शार्दुल को नहीं खिलाना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो टीम को भारी पड़ सकता है.
मगर लगता है कि रोहित ने या तो गंभीर की बात सुनी नहीं या फिर मानी नहीं है. या ऐसा भी हो सकता है कि रोहित और टीम मैनेजमेंट की रणनीति कुछ और ही हो सकती है. बता दें कि गंभीर ने कहा, 'मैं तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहुंगा. आईसीसी वर्ल्ड कप में भी यही कॉम्बिनेशन होना चाहिए.'
गंभीर ने कहा, 'अगर आप ये सोच रहे हैं कि एक तेज गेंदबाज को कम करके 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को खिला दिया जाए तो मेरे हिसाब से ये काफी बड़ी गलती होगी.' बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 रनों के अंदर 3 विकेट गंवा दिए. टीम की बॉलिंग आना बाकी है. तभी पता चलेगा कि गंभीर की बात सही है या फिर रोहित का फैसला सही साबित होगा.
सूर्या और तिलक भी टीम से बाहर
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. दोनों चोट से ठीक होकर लौटे हैं. श्रेयस ने चोट के बाद सीधे यही मैच खेला और 9 गेंदों पर 14 रन ही बना सके. जबकि बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान टी20 सीरीज खेली थी.
भारतीय कप्तान इस मैच में दो स्पिनर के साथ उतरे हैं. यह दोनों दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा बैटिंग में भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.
बल्लेबाजी में भारतीय प्लेइंग-11 से सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और तिलक वर्मा को भी बाहर रखा है. राहुल तो चोट के कारण बाहर हैं. जबकि सूर्या और वर्मा को मौका नहीं मिला है. सूर्या इस समय टी20 की आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं.
मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तानी टीम: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
aajtak.in