गौतम गंभीर ने लिए सांसद हरभजन सिंह के मज़े, लिखा- ‘AAP’ से तो पुरानी दोस्ती है...

टीम इंडिया के दो पूर्व स्टार प्लेयर जो अब सांसद बन गए हैं, एक-दूसरे से मिले और तस्वीर साझा की. गौतम गंभीर और हरभजन सिंह की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
Gautam Gambhir, Harbhajan Singh (File) Gautam Gambhir, Harbhajan Singh (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • गौतम गंभीर और हरभजन सिंह की मुलाकात
  • दोनों हैं अलग-अलग पार्टी से सांसद

कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो अब राजनेता बन चुके हैं और अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ हैं. इन्हीं में से दो क्रिकेटर जो वर्ल्डकप विजेता भी रह चुके हैं, उनकी मुलाकात हुई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह की मुलाकात हुई और दोनों ने तस्वीर शेयर की है. 

मज़े की बात ये है कि गौतम गंभीर ने जब हरभजन सिंह के साथ तस्वीर शेयर की तो मज़ेदार कैप्शन लिखा. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने लिखा कि AAP से तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी. 

Advertisement


बता दें कि हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजा है, जबकि गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद हैं. गंभीर अक्सर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते रहते हैं.

 

लेकिन इसका असर हरभजन और गौतम की दोस्ती पर नहीं पड़ा, यही कारण है कि उन्होंने तस्वीर के साथ यह मज़ेदार कैप्शन लिखा. हरभजन सिंह ने भी इस फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि लीजेंड गौतम गंभीर, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. 

हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे. गंभीर ने यहां पर बतौर मेंटर काम किया और उनकी मेंटरशिप में लखनऊ की टीम प्लेऑफ तक जगह बना पाई. अपने पहले ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement