Pakistan Cricket: चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर न्यूजीलैंड तक... पाकिस्तानी टीम का दर्द कम नहीं हो रहा! लगातार हो रही फजीहत

देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम पिछले 10 में से 8 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक में जीत मिली. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का गुस्सा फूट पड़ा है.

Advertisement
Mohammad Rizwan (Getty Images) Mohammad Rizwan (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

फॉर्मेट बदला, कप्तान बदले, वेन्यूज और कंडीशन्स भी बदले... लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम ने पहले टी20 सीरीज को गंवाया, फिर उसे वनडे सीरीज में भी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वनडे सीरीज में तो पाकिस्तानी टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी काट रहे गदर...

पाकिस्तानी टीम को कीवियों ने ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो काफी समय तक नहीं भूलेंगे. न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम ने पाकिस्तान का ये हाल करके रखा है. न्यूजीलैंड के ज्यादातार अनुभवी खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों ने मौके को भुनाया है. मिचेल हे, मुहम्मद अब्बास, जैकब डफी, विलियम ओ'रोर्के, मार्क चैपमैन जैसे प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तानी टीम को परास्त करने में अहम भूमिका निभाई है.

पहले बात टी20 सीरीज की करते हैं... पांच मैचों की इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी. हालांकि कप्तान बदलने के बावजूद टीम की किस्मत नहीं बदली और उसे टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम को इकलौती जीत ऑकलैंड में हुए सीरीज के तीसरे टी20 में मिली थी, जहां सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की नैया पार लगाई. उस मैच को छोड़ दें,तो पाकिस्तानी टीम ने बाकी के मुकाबलों में एक तरह से सरेंडर कर दिया.

फिर वनडे सीरीज की बारी आई, लेकिन यहां भी हालात नहीं बदले... वनडे सीरीज के लिए बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान की वापसी हुई. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में और गिरावट आ गई. पाकिस्तानी टीम ने पहला वनडे 84 और दूसरा वनडे 73 रनों से गंवा दिया. अब यदि 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में होने वाले तीसरे वनडे को भी पाकिस्तानी टीम गंवा देती है, तो उसका सीरीज में सफाया हो जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी में घुटनों पर आ गई थी पाकिस्तानी टीम

न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा था. उस टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में चौथे एवं आखिरी स्थान पर रही थी. पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. फिर भारतीय टीम के खिलाफ उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. जबकि बांग्लादेश संग उसका मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. यानी पाकिस्तानी टीम 0 जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई थी.

Advertisement

देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम पिछले 10 (5 वनडे और 5 टी20) में से 8 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का गुस्सा फूट पड़ा है. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि इस टीम ने पाकिस्तान के लोगों के साथ 'विश्वासघात' किया है. बासित ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी टीम पुराने तरीके से खेल रही है और उसे तीसरा वनडे छोड़कर घर वापस आ जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement